Steve Smith David Warner (Photo Source: X/Twitter)
David Warner and Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। यह टेस्ट मैच डेविड वॉर्नर के टेस्ट करियर का आखिरी मैच है। वॉर्नर ने वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है, हालांकि उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने की इच्छा जताई है। डेविड वॉर्नर टी20 फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे।
डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद टेस्ट में उनकी जगह ओपनिंग कौन करेगा इसकी चर्चा जोरों पर हैं। कैमरून ग्रीन और मार्नस लाबुशेन जैसे खिलाड़ियों के नाम इस वक्त सामने आ रहे हैं। लेकिन इस बीच डेविड वॉर्नर के दोस्त स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने उनकी जगह लेने की इच्छा जताई है।
मैं टेस्ट में ओपनिंग करने के लिए उत्सुक हूं- Steve Smith
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टेस्ट फॉर्मेट में ओपनिंग करने की इच्छा जताई है। पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के बाद ABC Grandstand पर बात करते हुए स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘मैं टॉप ऑर्डर में आकर खुश रहूंगा, अगर वे यही करना चाहते हैं तो मैं काफी उत्सुक हूं। मुझे यकीन है कि चयनकर्ता और रॉन (एंड्रयू मैकडोनाल्ड) और पैट कमिंस इस मैच के बाद बातचीत करेंगे। लेकिन हां मुझे इस रोल के लिए काफी दिलचस्पी है।’
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ (Steve Smith) नंबर-3 और नंबर-4 पर कमाल के बल्लेबाज रहे हैं। नंबर-3 पर स्टीव स्मिथ ने 67.07 के औसत से रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक शामिल है। वहीं नंबर-4 में 61.46 के औसत से उन्होंने रन बनाए हैं जिसमें 19 शतक शामिल है।
यह भी पढ़े- जोश हेजलवुड ने एक ही ओवर में झटके तीन विकेट, पाकिस्तान को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया
टेस्ट फॉर्मेट में डेविड वॉर्नर के रिप्लेसमेंट के लिए ओपनर मैट शॉ, कैमरून बैनक्रॉफ्ट और मार्कस हैरिस जैसे खिलाड़ी लाइन में हैं। वहीं कुछ एक्सपर्ट ने कैमरून ग्रीन का भी नाम लिया है। ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कुछ हफ्तों पहले कहा था मार्नस लाबुशेन जो नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हैं।
डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद उन्हें ओपनर के तौर पर प्रमोट किया जा सकता है। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। जिसका पहला मैच 17 जनवरी से एडिलेड में खेला जाएगा।