Ravindra Jadeja And Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार WTC फाइनल खेला था, लेकिन इस बार भी नतीजा टीम के पक्ष में नहीं आया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई खिताबी जंग में भारतीय टीम पूरी तरह विफल रही, जिसके बाद टीम फैन्स और पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के निशाने पर आ गई। लेकिन दूसरी ओर खिलाड़ियों को शायद इस हार से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है।
नहीं खत्म हो पाया टीम इंडिया का 10 साल का सूखा
टीम इंडिया ने 2013 में आखिरी बार कोई ICC खिताब जीता था, जहां धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। उसके बाद टीम ने कई ICC टूर्नामेंट के फाइनल खेले, लेकिन खिताब आज तक नहीं जीत पाई टीम इंडिया और 10 साल का सूखा बरकरार है।
टीम इंडिया की हार से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा शायद खिलाड़ियों को!
*शिखर धवन इंग्लैंड गए थे WTC 2023 का फाइनल देखने।
*वहीं मैच खत्म होने के बाद गब्बर की हुई रवींद्र जडेजा से मुलाकात।
*इस दौरान जडेजा नजर आ रहे थे काफी ज्यादा ही खुश।
*WTC फाइनल की दूसरी पारी में बिना खाता खोले आउट हुए थे जडेजा।
जडेजा और शिखर धवन की हाल ही में हुई थी मुलाकात
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
गंभीर ने दिया है बड़ा बयान
दूसरी ओर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा बयान दिया है, जहां गंभीर ने कहा की हमारे देश में फैन्स टीम से बड़ा अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मानते हैं और ऐसा बाहर के देशों में नहीं होता है।
ये है गौतम गंभीर का वो पूरा बयान
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)