Skip to main content

ताजा खबर

शान मसूद के विकेट पर फैन्स में गुस्सा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर लगाया टेक्नोलॉजी के गलत इस्तेमाल का आरोप

Australia vs Pakistan, 3rd Test (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। मुकाबले के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसके कारण सोशल मीीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल मार्श ने 10 गेंदों में दो बार पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद को आउट किया। पहली दफा वह नो बॉल के कारण बच गए, लेकिन दूसरी बार में उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।

इस दौरान, जब पहली बार मिचेल मार्श की गेंद पर मसूद स्लिप में कैच आउट हुए और नो बॉल दिया गया तो, उस वक्त नॉन स्ट्राइकर एंड पर मोहम्मद रिजवान थे, लेकिन जब दूसरी दफा मसूद स्लिप में मार्श की गेंद पर लपके गए तो नॉन स्ट्राइकर एंड पर मसूद खुद नजर आए।

ऐसे में फैन्स ने तकनीक के इस्तेमाल को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर जमकर गुस्सा निकाला। एक फैन ने इस घटना के वीडियो से स्क्रीनशॉट शेयर किया है।

फैन ने लिखा है कि, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि कोई इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहा? जब शान मसूद आउट थे और यह नो बॉल थी, तब रिजवान नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थे और नो बॉल दी गई थी। लेकिन जब शान मसूद दूसरी बार आउट हुए और नो बॉल चेक की गई, तो शान स्ट्राइकर और नॉन-स्ट्राइकर दोनों छोर पर थे वाह, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तकनीक का दुरुपयोग करके पहले बाबर के साथ धोखा किया और अब शान मसूद के साथ ऐसा किया। बस आप पर शर्म आती है।’

आप भी देखें वीडियो-

I can’t understand why no one is talking about this? When Shan Masood was out and it was a no ball, Rizwan was on the non-striker end and a no ball was given. But when Shan Masood was out for the second time and a no ball was checked, Shan was on both the striker and non-striker… https://t.co/Z300SrCFwI pic.twitter.com/NzzpCBwwgk

— Zeshan⁵⁶ 🇵🇰 (@ZH_Syed56) January 3, 2024

 

मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 313 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद रिजवान ने 88 रनों की पारी खेली, वहीं आमेर जमाल ने 97 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 82 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए।

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 47 ओवर में 2 विकेट खोकर 116 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर ने 34 और उस्मान ख्वाजा ने 47 रनों की पारी खेली। जबकि मार्नस लाबुशेन 23 रन और स्टीव स्मिथ 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। कंगारू टीम पाकिस्तान के स्कोर से अब भी 197 रन पीछे है।

ये भी पढ़ें-  ‘एक्टर’ विराट कोहली को अच्छी तरह पता है, मैदान पर फुटेज कैसे खाई जाती है!

আরো ताजा खबर

Champions Trophy 2025: PCB ने की पुष्टि, जनवरी 25 तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा लाहौर का प्रसिद्ध गद्दाफी स्टेडियम

Gaddafi Stadium (Source: Twitter)आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान के लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम का रिनोवेशन हो रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने इस बात...

SA vs PAK: शान मसूद ने दूसरे टेस्ट के दौरान तोड़ा 27 साल पुराना हैरतअंगेज रिकॉर्ड

Shan MASOOD (Pic Source-X)इस समय साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के खेल का चौथा दिन शुरू हो...

रोहित शर्मा के कोच ने दी फॉर्म में आने के लिए अहम सलाह- कहा, “घरेलू क्रिकेट खेलना….”

Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक बार भी दोहरे अंक...

भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की प्रसिद्ध पूर्व फुटबॉलर रियो फर्डिनेंड ने की जमकर प्रशंसा

Rio Ferdinand And Sachin Tendulkar (Pic Source-X)पूर्व इंग्लिश फुटबॉलर रियो फर्डिनेंड ने हाल ही में भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने द रणवीर शो...