Virat Kohli And Ishan Kishan (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच त्रिनिदाद में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया लगभग जीत के करीब है। बता दें टॉस जीतकर वेस्टइंडीज की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में टीम इंडिया ने 10 विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाए।
वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 10 विकेट के नुकसान पर 255 रन ही बना सकी। इसके बाद तीसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाई और पारी घोषित कर दी। जिसके बाद वेस्टइंडीज को इस मुकाबले को जीतने के लिए 365 रन का लक्ष्य मिला। बता दें भारत की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी ईशान किशन ने की। उन्होंने 34 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली।
विराट कोहली ने भी मेरा समर्थन किया- ईशान किशन
वहीं शानदार पारी खेलने के बाद ईशान किशन ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए बताया कि, सभी ने मेरा समर्थन किया, विराट कोहली ने भी मेरा समर्थन किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, कोहली की जगह पर बल्लेबाजी करने के लिए जाना खुद विराट कोहली का फैसला था।
बता दें India Today से बातचीत करते हुए ईशान किशन ने कहा कि, यह वकाई बहुत खास था। दरअसल मुझे पता था कि टीम को मुझसे क्या चाहिए। सभी ने मेरा समर्थन किया। विराट कोहली ने मेरा समर्थन किया और उन्होंने मुझसे कहा कि जाओ और अपना गेम खेलो। उम्मीद करते हैं कि हम कल खेल खत्म करेंगे।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, वह विराट भाई थे जिन्होंने पहल की और कहा कि मुझे उनकी जगह पर खेलने के लिए जाना चाहिए। दरअसल एक slow left-armer था जो गेंदबाजी कर रहा था। यह टीम के लिए एक अच्छा कॉल था। दरअसल कभी-कभी आपको ये कॉल लेने की जरूरत होती है। हमारा प्लान था कि हम बारिश के ब्रेक के बाद 10-12 ओवर खेलेंगे और 70-80 रन बनाएंगे। दरअसल हम 370-380 का लक्ष्य चाहते थे।
यहां पढ़ें : रोहित और यशस्वी की ताबरतोड़ बल्लेबाजी के बदौलत टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड