Shakib Al Hasan (Photo Source: X/Twitter)
Shakib Al Hasan: भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 280 रनों से हरा दिया। भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रन की चुनौती दी थी और बांग्लादेश को दूसरी पारी में 234 रन पर आउट कर टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। बांग्लादेश ने इस दौरे पर कुछ सीनियर खिलाड़ियों पर अपना भरोसा जताया था लेकिन कोई भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। इन सभी में एक नाम बांग्लादेश के स्टार ऑल राउंडर शाकिब अल हसन का भी आता है।
शाकिब अल हसन चोट के बावजूद खेल रहे थे मैच
शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए पहली पारी में 32 और दूसरी पारी में 25 रन ही बनाए। गेंदबाजी में भी वह महंगे साबित हुए, जहां उन्होंने पहले 8 ओवर का स्पैल किया जिसमें उन्होंने बिना विकेट लिए 50 रन दिए। उसके बाद अपने दूसरे मौके में भी वह बिना विकेट लिए सबसे महंगे साबित हुए, उन्होंने 13 ओवर में 79 रन दिए। हालांकि, उनकी खराब गेंदबाजी के पीछे की वजह उनकी चोट थी जिसके बारे में टीम के कोच को भी कोई खबर नहीं थी।
मुरली कार्तिक, जो प्रसारण पर थे, उन्होंने कहा, “उन्हें इतने लम्बे समय से देखने और जानने के बाद, मैं उनके पास गया और कारण पूछा कि उन्होंने पर्याप्त गेंदबाजी क्यों नहीं की।”
“चूंकि मैं उन्हें काफी समय से जानता हूं इसलिए मैंने उनसे जाकर अधिक गेंदबाजी न करने की वजह पूछी थी। तो उन्होंने मुझे बताया कि वो बाएं हाथ की जिस उंगली से गेंदबाजी करते हैं उसकी सर्जरी हुई है, वो सूजा हुआ है और उसमें कोई मूवमेंट भी नहीं है। एक स्पिनर के तौर पर आपको उंगली महसूस होनी चाहिए लेकिन उन्हें कुछ भी महसूस नहीं हो रहा है। उन्हें इसके साथ ही कंधे में भी समस्या है और ऐसी स्थिति में खास कर टेस्ट में तो गेंदबाजी करना मुश्किल है।”
बांग्लादेश के कोच को जानकारी नहीं
बांग्लादेश के बल्लेबाजी कोच डेविड हेम्प ने आश्चर्यजनक रूप से खुलासा किया कि उन्हें शाकिब की चोट के बारे में पता नहीं था, जिससे ऑलराउंडर की फिटनेस को लेकर अटकलें लगाई जाने लगीं। अनुभवी बांग्लादेशी स्टार की चोट के बारे में पूछे जाने पर हेम्प ने बस इतना कहा-
“नहीं, मुझे इसके बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है, माफ करें।”