Shakib Al Hasan (Photo Source: X/Twitter)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। शाकिब अल हसन पर हत्या का गंभीर आरोप है, यह जानकारी बांग्लादेश की स्थानीय मीडिया ने दी है।
शाकिब अल हसन पर लगे हत्या के आरोप
मृतक रुबेल के पिता ने शाकिब के खिलाफ ढाका के एडबोर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि रुबेल एक मजदूर था और बांग्लादेश में आंदोलन के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी।
शाकिब अल हसन के अलावा एक्टर फिरदौस अहमद के खिलाफ भी हत्या का मामला दर्ज किया गया है। शाकिब इस मामले में 28वां और फिरदौस 55वीं आरोपी है। अन्य आरोपियों में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, ओबैदुल कादर समेत 154 लोगों के नाम शामिल हैं। इसमें 400 से 500 अज्ञात लोगों के नाम भी शामिल हैं।
कैसे हुए रूबेल की मौत?
रुबेल ने एडबोर में रिंग रोड पर एक विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था। विरोध रैली के दौरान अज्ञात लोगों ने भीड़ पर गोलियां चला दीं। इस चक्कर में रुबेल को सीने और पेट में गोली लगी और उसकी 7 अगस्त को मौत हो गई। शाकिब उस समय शेख हसीना के कार्यकाल में सांसद थे। इसलिए उन्हें भी इस मामले में लपेटे में लिया गया है।
शाकिब अल हसन को टीम से हटाने का मिला ऑर्डर
रविवार, 24 अगस्त को bdcrictime.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, आपराधिक मामला दर्ज होने के बाद, सुप्रीम कोर्ट के वकील बेरिस्टर शाजिब महमूद आलम ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को एक कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें शाकिब को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से तुरंत हटाने की मांग की गई है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कानूनी नोटिस के अनुसार, इस ऑलराउंडर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के तहत बांग्लादेश के लिए खेलना जारी रखने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, क्योंकि उनके खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज हो गया है।
शाकिब इस समय पाकिस्तान में हैं और रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में खेल रहे हैं।