Skip to main content

ताजा खबर

शाकिब अल हसन को रोहित शर्मा से सीखना चाहिए: मोहम्मद कैफ

शाकिब अल हसन को रोहित शर्मा से सीखना चाहिए मोहम्मद कैफ

Mohd Kaif and Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)

6 नवंबर को खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीन विकेट से हराया। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली।

एंजेलो मैथ्यूज को Timed Out के जरिए आउट दे दिया गया। शाकिब अल हसन चाहते तो वो अंपायर से अपनी अपील को वापस ले सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और एंजेलो मैथ्यूज बिना गेंद खेले ही वापस पवेलियन लौट गए। यही नहीं एंजेलो मैथ्यूज पहले खिलाड़ी रहे जो Timed Out की वजह से आउट थे।

इस पूरे मामले को लेकर भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने शाकिब अल हसन को जमकर फटकार लगाई है। मोहम्मद कैफ के मुताबिक इसी साल रोहित शर्मा ने एक वनडे मैच में अपनी अपील वापस ले ली थी और साकिर को भी वैसा ही करना चाहिए था।

बता दें, इसी साल भारत और श्रीलंका के बीच वनडे मैच खेला गया था जिसमें मोहम्मद शमी ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े दासुन शनाका को रनआउट कर दिया था। क्रिकेट के नियम के मुताबिक श्रीलंकाई कप्तान आउट थे लेकिन रोहित शर्मा ने अपनी अपील को तुरंत वापस ले लिया।

शाकिब अल हसन को रोहित शर्मा से कुछ सीखना चाहिए: मोहम्मद कैफ

मोहम्मद कैफ ने भारत बनाम श्रीलंका मैच की तस्वीर को साझा किया और उन्होंने लिखा कि, ‘शाकिब अल हसन को रोहित शर्मा से कुछ सीखना चाहिए।’

Shakib should learn from Rohit sharma https://t.co/9TqBgdnsuP

— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) November 7, 2023

इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 279 रन बनाए थे। श्रीलंका की ओर से चरिथ असलंका ने 105 गेंद में छह चौके और पांच छक्कों की मदद से 108 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली हालांकि, वो अपनी टीम को जीत दिलाने में विफल रहे। जवाब में बांग्लादेश ने तीन विकेट रहते हुए इस मैच को अपने नाम किया।

बांग्लादेश की ओर से कप्तान शाकिब अल हसन ने 65 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 82 रनों की शानदार पारी खेली। नजमुल हसन शांतो ने 101 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 90 रन बनाए। लिटन दास ने 23 रनों का योगदान दिया जबकि महमुदुल्लाह ने 22 रनों की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से दिलशान मधुशंका ने तीन विकेट अपने नाम किए।

আরো ताजा खबर

SA20 2025: जाने शेड्यूल, स्क्वॉड, लाइव स्ट्रीमिंग, ब्रॉडकास्टर्स और बाकी महत्वपूर्ण चीजों के बारे में यहां

SA20 2024 (Photo Source: X/Twitter) SA20 का पहला दो सीजन सफल रहा था और अब इसका तीसरा संस्करण भी 9 जनवरी से शुरू हो रहा है। इस शानदार टूर्नामेंट के...

Champions Trophy 2025: ECB ने इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान मैच के बहिष्कार की ब्रिटिश नेताओं की याचिका को किया खारिज

England and Wales Cricket Board (Image Source: ECB) ब्रिटिश राजनेताओं के एक ग्रुप ने फरवरी में होने वाले आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबला का बहिष्कार करने...

SA20 लीग को IPL के जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट बनने के लिए क्या करना होगा? एबी डिविलियर्स ने बताया प्लान

AB de Villiers (Pic Source X) 2025 का SA20 टूर्नामेंट 9 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहा है। छह टीमों का यह टूर्नामेंट लगभग पूरे महीने तक चलेगा। इस...

Suryakumar Yadav ने शुरू कर दिया अपना काम, इस तस्वीर के जरिए इंग्लैंड टीम को डराने का किया काम

Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram) जल्द ही Suryakumar Yadav साल की पहली इंटरनेशनल सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे, जिसे लेकर उन्होंने कड़ी तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही SKY...