Virat Kohli and Irfan Pathan (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli), ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी BGT सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अगर कोहली की शतकीय पारी को छोड़ दें, तो 36 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी ने इस सीरीज में 7, 11, 2, 36 और 5 का स्कोर बनाया है।
इस तरह के प्रदर्शन के बाद, कोहली के प्लेइंग इलेवन में खेलने पर सवाल उठ रहे हैं। दूसरी ओर, अब कोहली के इस खराब प्रदर्शन पर पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। इरफान का कहना है कि ये शर्म करने वाले नंबर पर हैं।
विराट कोहली की फाॅर्म पर जमकर बरसे इरफान
बता दें कि जारी बीजीटी सीरीज में कोहली की फाॅर्म को लेकर, स्टार स्पोर्ट्स के साथ चर्चा करते हुए इरफान पठान ने कहा- पांच साल हो गये, आप इतने बड़े खिलाड़ी हैं और पिछले पांच साल में आपका औसत 28 के करीब रहा है। क्या भारतीय क्रिकेट इसका हकदार है? क्या भारतीय क्रिकेट अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी से 28 के औसत का हकदार है? बिल्कुल नहीं, वे इससे बेहतर के हकदार हैं।
इरफान ने आगे कहा- अक्टूबर 2024 से उनका टेस्ट औसत 21 का है। भारतीय टीम इसकी हकदार नहीं है। यहां तक कि एक युवा खिलाड़ी भी आपको 21 का औसत दे देगा, आप विराट से इससे ज्यादा की उम्मीद करते हैं। यदि आपका करियर औसत 50 के करीब है, तो वहां कुछ शर्म करने वाले नंबर हैं।
BGT सीरीज में कोहली के आउट होने को लेकर इरफान ने कहा- अगर आप उनके आउट होने पर नजर डालें, तो सभी गेंदें ऑफ स्टंप के बाहर थीं। अगर आप उन गेंद को नहीं छूएंगे तो वे गेंदें विकेटकीपर के पास जाएंगी और गेंदबाज कुछ और करेगा।
अच्छे खिलाड़ी दो समान गलतियों के बीच अंतर बढ़ा देते हैं। लेकिन विराट बार-बार ऐसी ही गलतियां कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया प्लान ए से प्लान बी की ओर बिल्कुल भी नहीं जा रहा है। वह प्लान ए से ही आउट हो जा रहे हैं।