
Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)
हाल में कांग्रेस की नेता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को मोटा कह दिया था। शमा का बयान वायरल होने के बाद, ना सिर्फ सोशल मीडिया पर, बल्कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भी रोहित के बचाव में आ गया है। इस बयान को लेकर कांग्रेस नेता की हर तरफ आलोचना हो रही है।
कांग्रेस नेता ने रोहित शर्मा को लेकर लिखी यह बात-
कांग्रेस की नेता ने अपने एक डिलीट की हुई पोस्ट में कप्तान रोहित को लेकर लिखा- “एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं और उन्हें वजन कम करने की जरूरत है। साथ ही वह भारत के अभी तक के सबसे प्रभावहीन कप्तान रहे हैं।”
दूसरी ओर, इस बयान पर बीसीसीआई के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। देवजीत ने हाल में ही एक मीडिया इंटरव्यू में कहा- “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे कप्तान (भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा) के लिए इस तरह की टिप्पणी, एक ऐसे व्यक्ति की ओर से आई है जो एक जिम्मेदार पद पर है, खासकर ऐसे समय में जब टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट खेल रही है और टीम सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये टिप्पणियां निराधार और अपमानजनक हैं।”
देखें शमा मोहम्मद का डिलीट किया हुआ यह ट्वीट

वहीं, इस मामले के तूल पकड़ने के बाद कांग्रेस की आलाकमान ने नेता को पोस्ट डिलीट करने के लिए कहा और उन्होंने पोस्ट डिलीट भी कर दी है। दूसरी ओर, इस मामले को लेकर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा- “यह उनके (शमा मोहम्मद) निजी विचार और ट्वीट हैं। पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। रोहित फिट हैं और अच्छा कर रहे हैं। हमारी टीम उनके नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वह एक महान खिलाड़ी हैं।”