Prithvi Shaw. (Photo Source: Twitter)
दिनों टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड में वनडे कप खेल रहे हैं, जिसमें युवा बल्लेबाज Prithvi Shaw का नाम भी शामिल है। जहां शॉ ये वनडे कप Northamptonshire टीम से खेल रहे हैं, दूसरी ओर ये खिलाड़ी एक के बाद एक कमाल की पारियां खेल रहा है और एक बार फिर से शॉ का बल्ला 22 गज पर जमकर गरजा है।
हर मैच में चल रहा है Prithvi Shaw का बल्ला
जी हां, Prithvi Shaw अपनी टीम Northamptonshire के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में एक बार फिर से उन्होंने टीम इंडिया में वापसी करने की दावेदारी ठोक दी है। वनडे कप के पहले मैच में शॉ सिर्फ 9 रन ही बना पाए थे, उसके बाद उन्होंने दूसरे मैच में 40 रनों की पारी खेली और फिर तीसरे मैच में उनके बल्ले से 76 रन निकले। तो चौथे मैच में ये खिलाड़ी अपने शतक से चूक गया और उनकी टीम भी मैच हार गई।
Prithvi Shaw ने टीम इंडिया के सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब
*Prithvi Shaw ने वनडे कप में Northamptonshire से खेली शानदार पारी।
*इस दौरान शतक से चूका ये बल्लेबाज, Durham के खिलाफ बनाए 97 रन।
*पारी के दौरान शॉ ने 71 गेंदों का किया सामना, 16 चौके और 1 छक्का भी लगाया।
*दूसरी ओर टूर्नामेंट में Northamptonshire अभी तक नहीं जीत पाई हैं एक भी मैच।
एक नजर डालते हैं Prithvi Shaw की इस शानदार पारी पर
View this post on Instagram
A post shared by Northamptonshire Steelbacks (@northantsccc)
पहले से काफी ज्यादा बदल गया है ये बल्लेबाज
View this post on Instagram
A post shared by Northamptonshire Steelbacks (@northantsccc)
इस बल्लेबाज को लेकर बोले थे रिकी पोंटिंग
बतौर हेड कोच IPL की दिल्ली टीम से अलग होने के बाद रिकी पोंटिंग ने कई चीजों को लेक बात की थी, जिसमें उन्होंंने दिल्ली टीम के ओपनर बल्लेबाज Prithvi Shaw को लेकर भी बयान दिया था है। जहां रिकी ने पहले शॉ के खेल की काफी तारीफ की थी और बताया था कि IPL 2024 में शॉ को मौका क्यों नहीं मिला था। रिकी ने कहा था की- हम शॉ के टीम में स्लॉट नहीं बना पा रहे थे, ऐसे में बतौर कोच मुझे भी काफी बुरा लग रहा था। साथ ही उन्होंने बताया कि इस बल्लेबाज के साथ उनकी बतौर कोच काफी बात हुई है और शॉ के पास बेहतर क्रिकेटर बनने का अभी काफी समय है।