Mathew Hayden & Mitchell Starc (Photo Source: X/Twitter)
आईपीएल 2024 फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर ट्र्रॉफी अपने नाम की। फ्रेंचाइजी की इस जीत में मिचेल स्टार्क का बड़ा रोल है। स्टार्क ने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा को बोल्ड किया था। फिर राहुल त्रिपाठी का भी विकेट चटकाया था।
मिचेल स्टार्क ने अभिषेक शर्मा को जो गेंद डाली थी, वह क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है। मैथ्यू हेडन ने स्टार्क की उस गेंद को बॉल ऑफ द आईपीएल करार करते हुए बड़ा बयान दिया है।
यह आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ गेंद होनी तय थी- मैथ्यू हेडन
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू हेडन आईपीएल 2024 के प्लेऑफ स्टेज में मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अभिषेक शर्मा के खिलाफ स्टार्क ने जो गेंद डाली थी उसे लेकर हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, ‘जिस समय वह गेंद मिचेल स्टार्क के हाथ से छूटी, खेल खत्म हो गया। यह आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ गेंद होनी तय थी – एक महत्वपूर्ण समय में एकदम शानदार।’
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन भी मिचेल स्टार्क के प्रदर्शन की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा, ‘अधिकांश सीजन में मिचेल स्टार्क ने लगभग 136-137 की स्पीड से गेंदबाजी की है। लेकिन पिछले दो हफ्तों में उसने 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को पार कर लिया, जो उसकी सामान्य गति है। हमने टूर्नामेंट के पहले सात या आठ हफ्तों तक उन्हें गेंद स्विंग कराते नहीं देखा। लेकिन हाल ही में, वह अपनी कलाई को सही जगह पर लाने में कामयाब रहे और गेंद को वापस स्विंग कराना शुरू कर दिया।’
मिचेल स्टार्क को आईपीएल 2024 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। लेकिन लीग स्टेज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था, उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। मैनेजमेंट ने स्टार्क को बैक किया और उन्होंने क्वालिफायर-1 और फाइनल जैसे बड़े मैचों में कमाल का खेल दिखाया। क्वालिफायर-1 में उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिया था। वहीं फाइनल में 3 ओवर में 14 रन दो विकेट लिया। दोनों ही मैचों में उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।