BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“वो भारत का अगला ऑलराउंडर….”- नीतिश कुमार रेड्डी को लेकर वसीम जाफर का बड़ा बयान

Nitish Kumar Reddy & Wasim Jaffer (Photo Source: X/Twitter)

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मुकाबले में टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। SRH की इस शानदार जीत के हीरो 21 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतिश कुमार रेड्डी भी रहे। जिन्होंने 42 गेंदों में 76 रनों की नाबाद पारी खेली थी, और टीम का टोटल स्कोर 201 रनों पर पहुंचाया था।

क्रिकेट एक्सपर्ट युवा खिलाड़ी की इस शानदार पारी की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए रहे हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर का कहना है कि नीतिश रेड्डी में भारतीय टीम का अगला ऑलराउंडर बनने की पूरी क्षमता है।

नीतिश कुमार रेड्डी को लेकर वसीम जाफर ने किया ये ट्वीट

वसीम जाफर ने सोशल मीडिया पर नीतिश कुमार रेड्डी की की तारीफ करते हुए लिखा, ‘अब तक हमने जो कुछ भी देखा है, उसके अनुसार नीतीश रेड्डी में भारत का अगला ऑलराउंडर बनने की पूरी क्षमता है। यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छे संकेत है।’ 

From whatever we’ve seen so far Nitish Reddy has all the makings of being next AR for India 🤞🏼 Good signs for Indian cricket. #SRH #IPL2024 https://t.co/Z26YHrXwSZ

— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) May 3, 2024

वसीम जाफर ने इससे पहले ESPNcricinfo टाइमआउट शो के दौरान बात करते हुए कहा था, ‘नीतीश रेड्डी एक असाधारण खिलाड़ी हैं। 21 साल के खिलाड़ी के लिए ऐसी बल्लेबाजी करना – आठ छक्के, तीन चौके और वो भी एक कठिन परिस्थिति में। उन्होंने पंजाब (किंग्स) के खिलाफ भी ऐसा किया है, मुझे याद है जब टीम (सनराइजर्स हैदराबाद) का टॉप ऑर्डर फ्लॉप हुआ था।’ 

पंजाब किंग्स के खिलाफ नीतिश रेड्डी ने 37 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली थी। फिर गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट भी चटकाया था।

पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज कर सनराइजर्स हैदराबाद 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान और प्लेऑफ के करीब भी पहुंच गई है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स हार के बाद अब भी 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, लेकिन टीम को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।

Exit mobile version