
Mohammad Kaif, Virat Kohli & Rohit Sharma (Photo Source: X/Getty)
भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ की। उन्होंने कहा कि, आप भूल जाइए कि टेस्ट सीरीज में क्या हुआ, क्योंकि व्हाइट बॉल क्रिकेट में विराट और रोहित शर्मा अलग खिलाड़ी बनकर सामने आते हैं। कैफ ने कहा है कि विराट कोहली हार नहीं मानते। कैफ ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में जितना हो सके, उतना विराट और रोहित को सपोर्ट करो।
विराट और रोहित को लेकर Mohammad Kaif ने दिया बड़ा बयान
मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “विराट कोहली हार नहीं मानते भाई, कमबैक हमेशा करते हैं वो व्हाइट बॉल में उनको राइट ऑफ ना करें, पिक्चर अभी बहुत बाकी है, क्योंकि 50 ओडीआई शतक उनके नाम हैं और वनडे क्रिकेट में 13000 के करीब रन हैं। तो जो टेस्ट मैचों में हो गया वो भूल जाओ भाई, व्हाइट बॉल में बंदा अलग खेलता है।”
वहीं, रोहित को लेकर उन्होंने कहा कि वे आपको दमदार शुरुआत देते हैं, ओपनर हैं और लीडर हैं। आपको उनकी भी जरूरत है। वे भी सीमित ओवरों की क्रिकेट में दमदार खेलते हैं।
कैफ ने कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली आपको चाहिए बॉस। एक हो रहे हैं 37 साल के, एक हैं 36 साल के। ज्यादा लंबा खेलने वाले हैं नहीं, जितना भी खेलेंगे उनको आप दुआएं दो, उनको सपोर्ट करो, क्योंकि ये दो ऐसे दिग्गज प्लेयर हैं व्हाइट बॉल के जो ज्यादा लंबा आपके लिए नहीं खेलने वाले, तो मेरा मानना है कि जितना भी खेलेंगे वो अच्छा खेलेंगे और चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों का बहुत योगदान होगा।”
पूर्व क्रिकेटर ने आगे बताया, “अगर ये दोनों अच्छा खेलेंगे, तभी दुबई में आप मैचे जीत पाओगे, क्योंकि यह जो रोहित शर्मा काम करते हैं, वो तेज खेलकर स्टार्ट देते हैं, एक बुनियाद बनाते हैं। विराट कोहली उस स्टार्ट का फायदा लेकर लास्ट तक बैटिंग करते हैं और वहां स्कोर करते हैं तो मेरा मानना है दो ऐसे दिग्गज बल्लेबाज कि भाई जितना हो सके उनको प्यार दे दो, यह लंबा इतना खेलने वाले है नहीं और चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों का बहुत बड़ा रोल होने वाला है, जहां तक मैं देख पा रहा हूं।”
IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी
AUS vs ENG: एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ रन बनाने वाले चौथे विकेटकीपर-बल्लेबाज बने एलेक्स कैरी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने पठानकोट में खोली आवासीय एलीट क्रिकेट अकादमी
PSL को बनाएंगे ग्लोबल लीग: CEO सलमान नसीर ने टूर्नामेंट विस्तार पर जताई उम्मीद

