Yash Dayal (Photo Source: X/Twitter)
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लीग स्टेज के आखिरी मैच के फाइनल ओवर में 17 रन डिफेंड कर यश दयाल (Yash Dayal) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचाया है। ओवर की पहली ही गेंद पर धोनी ने 110 मीटर का लंबा छक्का जड़ा था। जिसके बाद यश दयाल ने अपने आप को बैक किया और अगली ही गेंद पर धोनी को आउट कर दिया। फिर यश ने जडेजा के खिलाफ आखिरी दो गेंदें डॉट फेंकी।
CSK के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी के बाद यश दयाल ने अपनी मां से बातचीत और आखिरी ओवर के दौरान उनके मन में क्या चल रहा था, उसे लेकर बड़ा खुलासा किया है।
मुझे पता था कि इस बार कुछ अच्छा होगा- Yash Dayal
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचाने के बाद यश दयाल (Yash Dayal) ने सबसे पहले अपनी मां का हाल-चाल जानने के लिए उन्हें कॉल किया था। क्योंकि यश को अंदाजा था कि उनकी मां मैच देखते हुए कितनी परेशान रही होंगी। यश दयाल ने फाइनल ओवर के बाद अपनी मां को कॉल करके पूछा था, “कैसा फील कर रही हो…?”
यश दयाल (Yash Dayal) ने फिर महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा के खिलाफ आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने को लेकर भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब धोनी ने पहली गेंद पर छक्का मारा तो उन्हें रिंकू सिंह के उन 5 छक्कों की याद आ गई थी। जब गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए वह आखिरी ओवर में 28 रन डिफेंड नहीं कर पाए थे।
यश दयाल ने PTI पर बात करते हुए बताया, ‘वो डरावना सपना फिर से आ रहा था जब धोनी ने पहली बॉल पे छक्का मारा। लेकिन अंदर ही अंदर मुझे पता था कि इस बार कुछ अच्छा होगा। यह सब उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है, इसका पूरा श्रेय उन्हें जाता है, भगवान दयालु रहे हैं।’
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एलिमिनेटर मुकाबला 22 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदबाद में खेलेगी।