Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट करियर के फ्यूचर पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनका समय खत्म हो चुका है। कोहली हाल के दिनों में लंबे प्रारूप में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। हाल के टेस्ट सीजन में उनका प्रदर्शन यादगार नहीं रहा। पूर्व भारतीय कप्तान ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक बनाया था, लेकिन वह अपनी उस फॉर्म को बाकि मैचों में जारी रखने में असफल रहे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान कोहली लगातार ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर आउट होते हुए नजर आये और बार-बार विकेट गंवाया। मौजूदा समय के महान बल्लेबाज की इस कमजोरी को देखते हुए पूर्व क्रिकेटर्स ने कोहली के टेस्ट क्रिकेट में फ्यूचर पर सवाल खड़े किए हैं।
डेविड लॉयड ने Virat Kohli के फॉर्म को लेकर दिया बड़ा बयान
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने भी कोहली के टेस्ट करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि कोहली का सर्वश्रेष्ठ बीत गया है। जाहिर है डेविड लॉयड के इस बयान को सुनकर विराट के फैंस निश्चित रूप से खुश नहीं होंगे।
डेविड लॉयन ने टॉकस्पोर्ट्स क्रिकेट से कहा, ”विराट कोहली जानता है उसका बेस्ट निकल गया है और इससे उसे दुख होगा। जब भारतीय टीम इंग्लैंड आएगी, आप जानते हैं कि वह कहां होगा। ऑफ स्टंप के बार और स्लिप वाले खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी। 36 साल की उम्र में उसके दिमाग में होगा, वह जानता है कि उसे क्या करना चाहिए।
वह महान बल्लेबाजों में से एक है, जिन्हें हमने देखा है लेकिन उसने अपना सर्वश्रेष्ठ पार कर लिया है। कोच गौतम गंभीर की भूमिका बहुत बड़ी होगी, क्योंकि वह उस ड्रेसिंग रूम में रहे हैं। उन्होंने समय गंवा दिया है। उनका समय खत्म हो गया है।”