BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

‘वॉशिंग मशीन में छोड़ दिया’ मिचेल मार्श की बिना नंबर वाली जर्सी पर मिचेल स्टार्क का मजाकिया जबाव

#image_title

Mitchell Starc and Mitchell Marsh (Image Credit- Twitter)

2019 में जब से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत हुई है, तब से खिलाड़ी अपने नाम और नंबर वाली जर्सी को पहनकर खेलने उतरते हैं, जैसा कि व्हाइट बाॅल क्रिकेट में होता है। एशेज सीरीज 2019 में पहली बार खिलाड़ी खेल के सबसे पुराने प्रारूप में नाम और नंबर वाली जर्सी पहनकर खेलते हुए नजर आए थे।

हालांकि, आईसीसी के इस फैसले के बाद क्रिकेट जगत में कई खिलाड़ियों ने एपेक्स क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले पर नाराजगी जताई थी। एक्सपर्ट का कहना था कि खेल के पुराने फाॅर्मेट के साथ छेड़छाड़ की जरूरत नहीं है। तो वहीं इस बात को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रेट ली और एडम गिलक्रिस्ट ने खुलकर अपनी राय फैंस के सामने रखी है।

लेकिन इसके बाद साल दर साल ये बात टेस्ट फाॅर्मेट में सामान्य हो गई, क्योंकि फैंस इस बात के आदी हो चुके थे। हालांकि, अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) क्रिकेट फैंस को 2019 से पहले के पुराने समय में ले गए हैं।

बता दें कि ब्रिसबेन गाबा में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मिचेल मार्श बिना नाम और नंबर वाली जर्सी पहनकर मैदान पर खेलने उतरे थे। इसके बाद क्रिकेट फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हो गए कि आखिर इसके पीछे क्या बड़ी वजह है। तो वहीं अब इस बात को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का मजाकिया जबाव सामने आया है।

बता दें कि खेल के दूसरे दिन जब ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान आधिकारिक ब्राॅडकास्टर ने मिचेल स्टार्क से पूछा कि मिचेल मार्श बिना नंबर और नाम की जर्सी पहनकर क्यों खेलने उतरे हैं तो स्टार्क ने मजाकिया अंदाज में कहा- मुझे लगता है कि वह इसे वाॅशिंग मशीन में भूल गया होगा।

देखें मिचेल स्टार्क के इस मजाकिया अंदाज की वीडियो

The reason for Marsh’s number-less shirt today: https://t.co/SHrzUJWMs8 pic.twitter.com/qgqa5omsSP

— cricket.com.au (@cricketcomau) January 26, 2024

Exit mobile version