Hardik Pandya (Pic Source-Twitter)
ऑनलाइन गेमिंग आज के समय में काफी लोकप्रिय है और तमाम लोग इसका जमकर लुफ्त उठाते है। बीजीएमआई या कहा जाए बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया ने भी भारत की गेमिंग मार्केट में अपनी छाप छोड़ी है। अब उन्होंने अपने तमाम फैंस को एक और नया उपहार दिया है।
दरअसल हाल ही में भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर और मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या BGMI के साथ जुड़े और इस जोड़ी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। BGMI गेम के नवीनतम अपडेट में Krafton ने शूटिंग मनोरंजन को दूसरे स्तर पर ले जाने के लिए कई इवेंट्स और एड-ऑन जारी किए है। इस बार तमाम फैंस हार्दिक पांड्या की आवाज में इस गेम को खेलेंगे। यही नहीं गेमिंग के शौकीन लोगों को नए ‘हार्दिक ब्लिट्ज’ सूट का लुफ्त उठाने को मिलेगा जो नए क्रिकेट 33 कैरेट का एक महत्वपूर्ण कोर है।
इसके अलावा एसेसरीज के हिस्से के रूप में कुछ क्रिकेट आउटफिट भी देखने को मिलेंगे। यही नहीं फैंस को ड्रैगन बॉल जेड पैक का अनुभव भी मिलेगा।
जाने BGMI Cricket 33 Crate के बारे में:
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम के नवीनतम अपडेट में क्रिकेट का भी कनेक्शन है, क्रिकेट 33 क्रेट हार्दिक पांड्या की भारत की जर्सी नंबर 33 पर आधारित है। नया क्रेट 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के अवसर पर लॉन्च किया गया था और प्रशंसकों को खेल के भीतर अपने पसंदीदा स्टार के वाइब को पाने की तुलना में अपने गेमिंग कौशल और जुनून के साथ बेहतर प्रेम संबंध नहीं हो सकता है। खासतौर पर इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरू होने से कुछ दिन पहले ही।
Cricket 33 Crate:
हार्दिक ब्लिट्ज शेड्स
हार्दिक ब्लिट्ज 33 कैप
हार्दिक पांड्या के आवाज का पैक
हार्दिक पांड्या आउटफिट
सीम आउटफिट
बाउंड्री बशीर मेले स्किन
बाउंस ब्लास्ट ग्रेनेड स्किन
हार्दिक स्काई सरफर पैराशूट स्किन
नंबर 33 सफेद क्रिकेट सेट
नंबर 33 नीला क्रिकेट सेट
नंबर 33 नीला क्रिकेट हेडगियर
Saras Sway Emote
धमाका डांस इमोटे
सुनिश्चित उपहार
हार्दिक ब्लिट्ज आउटफिट स्प्रे कैन- 330 ड्रॉ
मॉडिफिकेशन मटेरियल पीस- 300 ड्रॉ
स्प्रे कैन- 30 ड्रॉ
क्लासिक क्रेट कूपन स्क्रैप-50 ड्रॉ
Mythic Emblem Fragment- 90 ड्रॉ