BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“वे मेरे पास आए और पूछा ‘बल्ला चाहिए क्या तुझे”- आकाश दीप ने सुनाया विराट से जुड़ा मजेदार किस्सा

“वे मेरे पास आए और पूछा ‘बल्ला चाहिए क्या तुझे”- आकाश दीप ने सुनाया विराट से जुड़ा मजेदार किस्सा

“वे मेरे पास आए और पूछा ‘बल्ला चाहिए क्या तुझे”- आकाश दीप ने सुनाया विराट से जुड़ा मजेदार किस्सा

Akash Deep (Source X)

टीम इंडिया के तेज गेंदबाजआकाश दीप ने चेन्नई टेस्ट मैच से पहले एक इंस्टा स्टोरी शेयर की थी। उस इंस्टा स्टोरी में उन्होंने बताया था कि विराट कोहली से उनको बल्ला मिला है, वो उनके लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं है। अब उन्होंने बताया है कि विराट कोहली ने खुद उनके पास आकर पूछा था कि क्या बल्ला चाहिए तुझे? आकाश दीप ने बताया है कि शायद विराट कोहली ने उनकी बल्लेबाजी को नोटिस किया होगा और इसी वजह से उन्होंने बल्ले के लिए बोला।

आकाश दीप ने सुनाया विराट कोहली से जुड़ा मजेदार किस्सा

दरअसल आकाश दीप और विराट कोहली साथ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी के लिए खेल चुके हैं और दोनों अब टीम इंडिया के लिए भी साथ खेल रहे हैं। आकाश दीप ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, “विराट भैया ने खुद मुझे बल्ला दिया। उन्होंने मेरी बल्लेबाजी में कुछ देखा होगा, वे मेरे पास आए और पूछा ‘बल्ला चाहिए क्या तुझे?’

विराट भैया से कौन बल्ला नहीं चाहेगा? वे एक लीजेंड हैं। उन्होंने कहा ‘ये ले रख ले ये बैट’। जब विराट भैया ने मुझे बल्ला दिया तो मैं उस भावना को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। विराट भैया की ओर से मुझे अपना बल्ला देना एक बहुत बड़ा तोहफा है और मैं इसे एक यादगार के तौर पर रखूंगा।”

आकाश दीप वैसे तो पेसर हैं, लेकिन थोड़ी बहुत बल्लेबाजी भी करते हैं और उनको ये पसंद है। यही वजह है कि शायद विराट कोहली ने नेट्स में आकाश दीप को बल्लेबाजी करते देखा होगा और उनको लगा होगा कि आकाश दीप को एक अच्छे बैट की जरूरत है और ऐसे में विराट ने उनको ये बैट गिफ्ट किया होगा।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आकाश दीप ने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं और दो टेस्ट मैचों में आकाश दीप ने सिर्फ 26 रन बनाए हैं और कुछ आकर्षक शॉट हमें आकाश दीप के बल्ले से चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिले थे।

Exit mobile version