BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

वेस्टइंडीज में Yashasvi Jaiswal मस्त अंदाज में कर रहे हैं एंजॉय, जगह-जगह जा कर ले रहे हैं सेल्फी

वेस्टइंडीज में Yashasvi Jaiswal मस्त अंदाज में कर रहे हैं एंजॉय जगह-जगह जा कर ले रहे हैं सेल्फी

वेस्टइंडीज में Yashasvi Jaiswal मस्त अंदाज में कर रहे हैं एंजॉय जगह-जगह जा कर ले रहे हैं सेल्फी

Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Instagram)

Yashasvi Jaiswal का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक एक भी मैच नहीं खेले हैं। ऐसे में फैन्स को इंतजार है की यशस्वी को खेलता हुआ देखने का, इस बीच ये खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स को अपडेट दे रहा है।

शायद ही मौका मिले Yashasvi Jaiswal को

जी हां, टीम इंडिया ने अभी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं किया है, सिर्फ सुपर-8 में कुलदीप की ही टीम में एंट्री हुई है। ऐसे में आगे होने वाले मैचों में Yashasvi Jaiswal को शायद ही मौका मिले, साथ ही बतौर ओपनर इस वक्त रोहित शर्मा और विराट कोहली खेल रहे हैं टीम इंडिया के लिए। दूसरी ओर रोहित के साथ-साथ कोहली कोई दमदार प्रदर्शन नहीं रहा है बतौर ओपनर बल्लेबाज। देखना अहम होगा की अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

Yashasvi Jaiswal का अंदाज सबसे निराला है टीम में

*टी20 वर्ल्ड कप 2024 में Yashasvi Jaiswal अभी तक नहीं खेले हैं एक भी मैच।
*इस बीच सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है ये खिलाड़ी, लगातार शेयर कर रहा है तस्वीरें।
*हाल ही में यशस्वी ने दो सेल्फी की है पोस्ट, इस पोस्ट पर ध्रुव जुरेल ने भी किया है कमेंट।
*तो गजब की हेयर स्टाइल के साथ एक मजेदार इंस्टा स्टोरी पर तस्वीर भी डाली थी।

सेल्फी लेने में हमेशा आगे रहते हैं Yashasvi Jaiswal

View this post on Instagram

A post shared by Yashasvi Jaiswal (@yashasvijaiswal28)

यशस्वी के अलावा 2 और खिलाड़ियों को अपनी बारी का इंतजार है

वहीं यशस्वी के अलावा 2 और खिलाड़ी से हैं जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, जहां इस लिस्ट में पहला नाम स्पिनर युजी चहल का है और दूसरा नाम संज सैमसन का है। साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भी युजी चहल ने एक भी मैच नहीं खेला था, तो इस बार भी उनको अभी तक मौका नहीं मिला है। वहीं फैन्स चाहते हैं कि शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन को मौका दिया जाए, लेकिन ऐसा होता हुआ अभी लग नहीं रहा है टीम इंडिया में।

Exit mobile version