BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड टीम की हुई घोषणा, जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन करने को है पूरी तरह से तैयार

#image_title

England Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बन पाई। हालांकि इंग्लैंड के लिए अच्छी बात यह रही कि उन्होंने अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी जिससे टीम का मनोबल जरूर बढ़ा होगा।

अब इंग्लैंड टीम को वेस्टइंडीज का दौरा करना है। इस दौरे में तीन वनडे और पांच टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला वनडे 3 दिसंबर को खेला जाएगा जबकि पहले टी-20 मैच 12 दिसंबर को होगा। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं। हालांकि, एक बात अच्छी है कि दोनों ही प्रारूपों में इंग्लैंड टीम की कप्तानी जोस बटलर करेंगे।

कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो इंग्लैंड की ओर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी भाग लिए थे और इस दौरे में भी वो खेलते हुए नजर आएंगे। लियम लिविंगस्टोन, सैम करन और हैरी ब्रूक इनमें से कुछ नाम है।

यह रही इंग्लैंड की वनडे और टी-20 टीम:

वनडे टीम:

जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, जैक क्रौली, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, लियम लिविंगस्टोन, ओली पोप, फिल साल्ट, जोश टंग और जॉन टर्नर।

टी20 टीम:

जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, मोईन अली, गस एटकिंसन, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, विल जैक्स, लियम लिविंगस्टोन, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जोश टंग, रीस टॉप्ले, जॉन टर्नर और क्रिस वोक्स।

बता दें, इंग्लैंड का प्रदर्शन इस साल वनडे में इतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन अब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करनी होगी। मेजबान को उनके घर में हराना इतना आसान नहीं है और यह बात इंग्लैंड टीम काफी अच्छी तरह से जानती है। यह दोनों सीरीज काफी मजेदार होने वाली है।

 

Exit mobile version