BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

वेस्टइंडीज खिलाड़ी की मां ने विराट कोहली से लगाई गुहार, कहा- मेरे बेटे को आईपीएल……

वेस्टइंडीज खिलाड़ी की मां ने विराट कोहली से लगाई गुहार, कहा- मेरे बेटे को आईपीएल……

वेस्टइंडीज खिलाड़ी की मां ने विराट कोहली से लगाई गुहार, कहा- मेरे बेटे को आईपीएल……

Virat Kohli Joshua De Silva Mother (Photo Source: Twitter)

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपने करियर का 76वां शतक जड़ा। आपको बता दें दूसरा टेस्ट मैच विराट कोहली के करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था, ऐतिहासिक मुकाबले में कोहली ने यह इतिहास रचा। वेस्टइंडीज विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डी सिल्वा की मां विराट कोहली की काफी ज्यादा बड़ी फैन है।

जोशुआ डी सिल्वा ने खुलासा किया था कि उनकी मां यहां सिर्फ विराट कोहली से मिलने के लिए आई है। मैच के बाद जोशुआ डी सिल्वा की मां विराट कोहली से मिली, जिसका खास वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं विराट कोहली से खास मुलाकात के बाद जोशुआ डी सिल्वा की मां ने बड़ा बयान दिया है।

बेटे को आईपीएल में खेलते हुए देखना चाहती है जोशुआ डी सिल्वा की मां

इंडियन टीम जब बस की तरफ जा रही थी, तब जोशुआ डि सिल्वा की मां कैरोलिन डि सिल्वा विराट कोहली से मिली। विराट कोहली को गले लगाने के बाद वह काफी सारी चीजों को लेकर कोहली की सराहना करते हुए नजर आई थी। हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में कैरोलिन ने बताया कि, अगर उनके बेटे को आईपीएल खेलने का मौका मिलता है तो यह उसके लिए एक पागलपन भरा पल होगा और वे इस खास पल देखने के लिए भारत में मौजूद रहेंगे।

कैरोलिन डि सिल्वा ने RevSporrtz को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि, ‘यह हमारे लिए पागलपन भरा स्वप्निल क्षण होगा। अगर यह कभी सच हुआ तो हम उस पल के गवाह बनने के लिए भारत में रहेंगे। यह यहां बेहद लोकप्रिय है और इतने सारे वेस्टइंडीज खिलाड़ियों के खेलने के कारण अगर जोशुआ को मौका मिलता है तो यह उसके लिए शानदार होगा।

यह भी पढ़े- दूसरे टेस्ट में बारिश ने किया खेल तो, कप्तान रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर किया तंज भरा पोस्ट

विराट कोहली का बहुत सम्मान करती है जोशुआ की मां

वहीं विराट कोहली के बारे में आगे बात करते हुए कैरोलिन डि सिल्वा ने बताया कि, विराट कोहली में वह गुण है जो हर मां अपने बच्चे में तलाश करती है। ‘उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है फिर भी उनमें वे मूल्य है जो हर मां अपने बच्चे में चाहती है। वह बहुत ही रिजर्व व्यक्ति है और उन्होंने बहुत कुछ नहीं कहा है। लेकिन खेल सम्मान के बारे में हैं और वह विराट कोहली का बहुत सम्मान करती हैं और यही वह विराट से कह रही थे। जब उन्होंने सुझाव दिया कि वह चाहते हैं कि विराट 100 बनाएं।’

Exit mobile version