Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
इस वक्त हार्दिक पांड्या जिस लय में हैं, वो इंडिया टीम के लिए राहत भरी बात है। जहां ये खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी से टीम का काम आसान कर रहा है, ऐसे में हार्दिक एक अलग जोश में नजर आ रहे हैं और गेंदबाजी के दौरान उनमें काफी आत्मविश्वास नजर आता है। इस बीच हार्दिक ने अपनी नई तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उनको स्वैग अलग ही दिख रहा है काफी ज्यादा।
बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला
जी हां, हार्दिक पांड्या अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के तीन मैचों में 7 बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं, लेकिन उनको अभी तक बल्लेबाजी का सही से मौका नहीं मिला है। आयरलैंड और USA के खिलाफ पांड्या की बल्लेबाजी नहीं आई, तो पाकिस्तान के खिलाफ ये खिलाड़ी अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गया था। अब देखना अहम होगा की सुपर-8 में उनको बल्लेबाजी मिलती है या नहीं।
मतलब टशनबाजी में भी टॉप कर रहे हैं हार्दिक पांड्या
*सुपर-8 के मुकाबलों से पहले टीम इंडिया Barbados में कर रही है रिलैक्स।
*इस बीच हार्दिक पांड्या ने अपनी कुछ तस्वीरें की है सोशल मीडिया पर शेयर।
*इन तस्वीरों में ये ऑलराउंडर किसी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी की तरह स्वैग दिखाने में लगा है।
*इस तरह की स्टाइलिश तस्वीर पांड्या आए दिन फैन्स के साथ में शेयर करते रहते हैं।
स्टाइल के मामले में सबसे आगे रहते हैं हार्दिक पांड्या
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
हाल ही में एक इमोशनल पोस्ट किया था शेयर
16 जून को Father’s Day के खास मौके पर हार्दिक ने एक पोस्ट शेयर किया था, जहां इस पोस्ट में उनके दिवंगत पिता जी एक तस्वीर थी और पांड्या ने अपनी एक तस्वीर डाली थी। कई मौकों पर अपने पिता जी को याद कर हार्दिक काफी ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जब टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ जीती थी। तब ये खिलाड़ी उनके बारे में सोचकर रोने लगा था और वो वीडियो आज तक फैन्स देखते हैं।
ये पोस्ट हुआ था ऑलराउंडर का काफी ज्यादा वायरल
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)