
Jayden Seales vs Tony de Zorzi (Source X)
साउथ अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां उन्हें 2 टेस्ट मैच और 3 टी20 मुकाबले खेलने हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 7 अगस्त से 11 अगस्त के खेला गया था, लेकिन मुकाबला ड्रा रहा। फिलहाल 15 अगस्त से शुरू साउथ अफ्रीका vs वेस्टइंडीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला जारी है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
मैच की बात करें तो एडन मार्करम और टोनी डी ज़ोरज़ी पारी की शुरुआत करने उतरे थे। टोनी डी ज़ोरज़ी को नहीं पता था कि वेस्टइंडीज के नए गेंदबाज जेडन सील्स उनके लिए काल बनकर आएंगे। गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन जेडन सील्स ने अपनी तेज गेंदबाजी से टोनी डी ज़ोरज़ी का ऑफ स्टंप ही उखाड़ दिया।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को सस्ते में आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया था। यह घटना पारी के चौथे ओवर में हुई, जब गेंद ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ पर पकड़कर सीधे अंदर की ओर आई । डी ज़ोरज़ी ने आगे बढ़कर डिफेंस करने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे जाकर स्टंप पर लगी। इस तरह की शानदार गेंदबाजी देखकर खुद जेडन सील्स हैरान थे और उन्होंने इस विकेट का जो जश्न मनाया वो देखने लायक था।
देखें- Jayden Seales vs Tony de Zorzi’s का यह वीडियो
Jayden Seales gets the 2nd Test going with a beauty!😍#WIvSA #MenInMaroon pic.twitter.com/1yX0VYBaCB
— Windies Cricket (@windiescricket) August 15, 2024
कैरेबियाई टीम ने त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में ड्रॉ हुए टेस्ट मैच में से एक बदलाव किया है, केमर रोच की जगह शमर जोसेफ को टीम में शामिल किया है। प्रोटियाज टीम ने भी एक बदलाव किया है, उन्होंने लुंगी एनगिडी जैसे तेज गेंदबाज को बाहर करके डेन पीट जैसे स्पिनर को टीम में शामिल किया है।
दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 160 रनों पर ऑल आउट हो गई। शमर जोसेफ ने 5 विकेट हॉल लिया तो वहीं जेडन सील्स ने 3 विकेट झटके। पहले दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 97 रन बना दिए हैं।