Pragyan Ojha And R Ashwin (Photo Source: Twitter)
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज टीम के बीच डोमिनिका में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत का प्रदर्शन अब तक कमाल का रहा है, खासकर भारतीय गेंदबाजों ने सबको काफी प्रभावित किया है। वहीं इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के बेहतरीन गेंदबाजी के आगे रन बनाने के लिए परेशान नजर आएं।
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज अश्विन ने अपने प्रदर्शन को लेकर बात की। दरअसल उनका कहना है कि, कोई भी इंसान या क्रिकेटर नहीं जो अपनी जिंदगी में बुरे दौर से ना गुजरा हो। इसके साथ ही उनका कहना है कि, मैं ऐसा व्यक्ति हूं जिसने लगातार अपनी कमजोरियों से सीखा है।
इस दुनिया में कोई इंसान ऐसा नहीं जो बुरे दौर से गुजरे बिना ऊंचाइयों तक पहुंचा हो- रविचंद्रन अश्विन
बता दें ESPNcricinfo से बातचीत करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि, इस दुनिया में कोई भी क्रिकेटर या इंसान ऐसा नहीं है जो बुरे दौर से गुजरे बिना ऊंचाइयों तक पहुंचा हो। दरअसल जब आप बुरे दौर में होते हैं, तो यह आपको दो विकल्प देता है, या तो आप नाराज हो जाएं या इसके बारे में शिकायत करें या फिर आप इससे सीख लें। इसलिए मैं ऐसा व्यक्ति हूं जिसने लगातार अपनी कमजोरियों से सीखा है।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, वास्तव में आज मेरे इस अच्छे दिन के बाद सबसे अच्छी बात यह होगी कि मैं अच्छा भोजन करूंगा, अच्छी बातचीत करूंगा, अपने परिवार से बात करूंगा और बेड पर जाऊंगा और फिर इसके बारे में भूल जाऊंगा। दरअसल जब आपका दिन अच्छा रहता है तो आप जानते हैं कि आज आपका दिन अच्छा था, लेकिन ऐसे भी क्षेत्र हैं जिन पर आप काम कर सकते हैं और कल के लिए बेहतर बन सकते हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने आगे कहा कि, यह मेरे लिए कोई ऐसी यात्रा नहीं है जो बहुत आसान रही हो। मेरे लिए यात्रा कठिन रही है, लेकिन मैं सभी उतार-चढ़ावों के लिए बहुत आभारी हूं क्योंकि बिना उतार-चढ़ाव के जिंदगी में कोई ऊंचाई नहीं है।