BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकेश कुमार अपना वनडे डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार

वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकेश कुमार अपना वनडे डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार

वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकेश कुमार अपना वनडे डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार

Mukesh Kumar (Pic Source-Twitter)

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद अब मुकेश कुमार अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें, वेस्टइंडीज और भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में मुकेश कुमार अपना अंतरराष्ट्रीय वनडे डेब्यू कर रहे हैं।

मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा चुके दूसरे टेस्ट मुकाबले में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और पहली पारी में दो महत्वपूर्ण विकेट झटके थे। उनकी गेंदबाजी को देख तमाम पूर्व खिलाड़ियों ने उनकी जमकर प्रशंसा की थी। अब मुकेश कुमार वनडे फॉर्मेट में भी अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

इस बात की जानकारी खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी। उन्होंने मुकेश कुमार की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि, ‘बारबाडोस से बड़ी खबर- मुकेश कुमार भारतीय टीम के लिए अपना वनडे डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से हैं तैयार।’

ये रहा BCCI का ट्वीट:

News from Barbados – Mukesh Kumar is all set to make his ODI debut for #TeamIndia 👏👏#WIvIND pic.twitter.com/TfbHMnv7in

— BCCI (@BCCI) July 27, 2023

दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम ने 1-0 अपने नाम किया था। दूसरे टेस्ट मुकाबले को भी भारतीय टीम काफी आसानी से अपने नाम कर सकती थी लेकिन बारिश की वजह से यह मैच पूरा नहीं खेला जा सका।

अब आज यानी 27 जुलाई से दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। इसके बाद दोनों टीमें आपस में 5 मुकाबलों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी। मुकेश कुमार का प्रदर्शन अभी तक भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है और इसी वजह से उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया।

मुकेश कुमार ने अभी तक भारतीय घरेलू क्रिकेट में 40 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 152 विकेट अपने नाम किए हैं। अब देखना यह है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में वो कैसी गेंदबाजी करते हैं। बता दें, पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

Exit mobile version