Gerald Coetzee (Image Credit- Twitter X)
दक्षिण अफ्रीका को वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी आगामी वेस्टइंडीज सीरीज से चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं।
बता दें, इस समय खेले जा रहे मेजर लीग क्रिकेट 2024 के दौरान टेक्सैस सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए गेराल्ड कोएट्जी चोटिल हो गए है। यही वजह है कि उन्होंने खुद को आगामी दौरे से पहले बाहर कर दिया है। गेराल्ड कोएट्जी भी इस बात से काफी निराश होंगे कि वो आगामी दौरे में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे।
हालांकि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इस बेहतरीन खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। गेराल्ड कोएट्जी की जगह Migael Pretorius को दक्षिण अफ्रीका टीम में शामिल किया गया है। Migael Pretorius 4 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। गेराल्ड कोएट्जी की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और वो दक्षिण अफ्रीका के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है।
दक्षिण अफ्रीका को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो मैच खेलने है
Migael Pretorius को पहले भी दक्षिण अफ्रीका टीम में शामिल किया गया है लेकिन उन्होंने अभी तक अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रीटोरियस के नाम 188 विकेट है। यही नहीं हाल ही में इंग्लैंड के काउंटी चैंपियनशिप में उन्होंने समरसेट की ओर से आठ मैच में 23 विकेट झटके थे और तमाम फैंस को अपनी गेंदबाजी का दीवाना बना दिया था।
दक्षिण अफ्रीका को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 7 अगस्त से त्रिनिदाद और टोबैगो के क्वींस पार्क ओवल में हो रही है। दूसरा टेस्ट मैच 15 अगस्त से गयाना में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ यह रही दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नंद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोर्ज़ी, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, डेन पीटरसन, डेन पीट, मिगेल प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरीने।