Abhinav Mukund and Shubman Gill (Image Credit- Twitter)
वेस्टइंडीज दौरे पर लगातार फ्लाॅप हो रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभिनव मुकुंद का सपोर्ट मिला है। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन करने के बाद एक बार फिर गिल (7 रन) 27 जुलाई को हुए पहले वनडे मैच में फ्लाॅप साबित हुए थे।
तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच आज 29 जुलाई को होने जा रहा है। लेकिन इस मैच से पहले अभिनव मुकुंद ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुकुंद का कहना है कि गिल टाॅप के प्लेयर हैं जिन्हें वर्ल्ड कप में जाना चाहिए।
अभिनव मुकुंद ने शुभमन गिल को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि वेस्टइंडीज बनाम भारत दूसरे वनडे मैच से पहले अभिनव मुकुंद ने जियो सिनेमा पर शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुकुंद ने कहा- मुझे लगता है कि शुभमन गिल के फेलियर में बात करना बहुत ही जल्दबाजी होगी, क्योंकि उनका प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में शानदार रहा है। मुझे लगता है कि एक भारतीय क्रिकेट फैन होने के नाते आपको खेल के प्रारूपों को मिक्स नहीं करना चाहिए।
मुकुंद ने आगे कहा- मुझे लगता है कि हम क्रिकेट के प्रारूपों को मिलाते रहते हैं। टेस्ट क्रिकेट खत्म हो गया है और अब वनडे की बारी है। और जहां तक वनडे क्रिकेट का सवाल है तो शुभमन गिल हमारे टाॅप प्लेयर हैं, मुझे लगता है कि उन्हें वर्ल्ड कप में जाना चाहिए। गिल की फाॅर्म चिंता का विषय नहीं हैं और मुझे यकीन है कि वह धमाकेदार वापसी करेगा।
अभिनव मुकुंद द्वारा दिए गए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें शुभमन गिल पर कितना भरोसा है। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि अगर उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में मौका मिलता है तो उनका प्रदर्शन कैसा रहने वाला है।