Rassie van der Dussena. (Photo by Shaun Botterill/Getty Images)
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। यह टी20 सीरीज 23 मई से 26 मई तक खेली जाएगी। जमैका के सबीना पार्क में तीनों ही मुकाबले खेले जाएंगे। तमाम लोग इस महत्वपूर्ण टी20 सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से हो रही है। यह शानदार टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा। हालांकि इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। यह टी20 सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इस शानदार टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। रासी वैन डर डुसेन वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करेंगे।
सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की दक्षिण अफ्रीका टीम में रासी वैन डर डुसेन को शामिल नहीं किया गया है। उनका प्रदर्शन हमेशा ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है लेकिन तमाम फैंस उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। दक्षिण अफ्रीका टीम में क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी सहित कई बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज और रासी वैन डर डुसेन की नियुक्ति को लेकर मुख्य कोच रॉब वॉल्टर ने कहा कि, ‘रासी वैन डर डुसेन काफी अनुभवी खिलाड़ी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ जो दक्षिण अफ्रीका टीम जा रही है उनके पास अनुभव काफी कम है। रासी वैन डर डुसेन के रहने से टीम का अनुभव भी काफी बढ़ जाएगा और खिलाड़ियों को भी उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए यह रही दक्षिण अफ्रीका टीम:
रासी वैन डेर डुसेन (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ब्योर्न फोर्टुइन, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्ज़ी, रीजा हेनरिक्स, पैट्रिक क्रूगर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी
बता दें, दक्षिण अफ्रीका के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में खेल रहे हैं। जैसे ही यह टूर्नामेंट खत्म होगा यह सभी खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका टीम से जुड़ जाएंगे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप डी में शामिल किया गया है। उनके साथ इस ग्रुप में नेपाल श्रीलंका, बांग्लादेश और नीदरलैंड है। दक्षिण अफ्रीका इस बेहतरीन टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 3 जून को न्यूयॉर्क में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा।