Skip to main content

ताजा खबर

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने इस अनुभवी खिलाड़ी को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने इस अनुभवी खिलाड़ी को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया

Rassie van der Dussena. (Photo by Shaun Botterill/Getty Images)

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। यह टी20 सीरीज 23 मई से 26 मई तक खेली जाएगी। जमैका के सबीना पार्क में तीनों ही मुकाबले खेले जाएंगे। तमाम लोग इस महत्वपूर्ण टी20 सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से हो रही है। यह शानदार टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा। हालांकि इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। यह टी20 सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इस शानदार टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। रासी वैन डर डुसेन वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करेंगे।

सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की दक्षिण अफ्रीका टीम में रासी वैन डर डुसेन को शामिल नहीं किया गया है। उनका प्रदर्शन हमेशा ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है लेकिन तमाम फैंस उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। दक्षिण अफ्रीका टीम में क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी सहित कई बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज और रासी वैन डर डुसेन की नियुक्ति को लेकर मुख्य कोच रॉब वॉल्टर ने कहा कि, ‘रासी वैन डर डुसेन काफी अनुभवी खिलाड़ी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ जो दक्षिण अफ्रीका टीम जा रही है उनके पास अनुभव काफी कम है। रासी वैन डर डुसेन के रहने से टीम का अनुभव भी काफी बढ़ जाएगा और खिलाड़ियों को भी उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए यह रही दक्षिण अफ्रीका टीम:

रासी वैन डेर डुसेन (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ब्योर्न फोर्टुइन, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्ज़ी, रीजा हेनरिक्स, पैट्रिक क्रूगर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी

बता दें, दक्षिण अफ्रीका के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में खेल रहे हैं। जैसे ही यह टूर्नामेंट खत्म होगा यह सभी खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका टीम से जुड़ जाएंगे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप डी में शामिल किया गया है। उनके साथ इस ग्रुप में नेपाल श्रीलंका, बांग्लादेश और नीदरलैंड है। दक्षिण अफ्रीका इस बेहतरीन टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 3 जून को न्यूयॉर्क में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा।

আরো ताजा खबर

Champions Trophy 2025: PCB ने की पुष्टि, जनवरी 25 तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा लाहौर का प्रसिद्ध गद्दाफी स्टेडियम

Gaddafi Stadium (Source: Twitter)आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान के लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम का रिनोवेशन हो रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने इस बात...

SA vs PAK: शान मसूद ने दूसरे टेस्ट के दौरान तोड़ा 27 साल पुराना हैरतअंगेज रिकॉर्ड

Shan MASOOD (Pic Source-X)इस समय साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के खेल का चौथा दिन शुरू हो...

रोहित शर्मा के कोच ने दी फॉर्म में आने के लिए अहम सलाह- कहा, “घरेलू क्रिकेट खेलना….”

Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक बार भी दोहरे अंक...

भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की प्रसिद्ध पूर्व फुटबॉलर रियो फर्डिनेंड ने की जमकर प्रशंसा

Rio Ferdinand And Sachin Tendulkar (Pic Source-X)पूर्व इंग्लिश फुटबॉलर रियो फर्डिनेंड ने हाल ही में भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने द रणवीर शो...