Yashasvi Jaiswal and Jwala Singh (Pic Source-Twitter)
इस समय भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच पहले टेस्ट मुकाबले की शुरुआत डोमिनिका में हो चुकी है। खेल के दूसरे दिन युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए नाबाद शतक जड़ा। बता दें, यशस्वी जायसवाल ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 350 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 143* रन बना लिए हैं।
इस युवा खिलाड़ी ने किसी भी वेस्टइंडीज के गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। यही नहीं यशस्वी जायसवाल ने टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 229 रनों की महत्वपूर्ण ओपनिंग साझेदारी की। उनकी इस बल्लेबाजी की वजह से भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 113 ओवर में 2 विकेट खोकर 312 रन बना लिए हैं। यही नहीं उन्होंने अभी तक वेस्टइंडीज के ऊपर 162 रनों की बढ़त भी बना ली है।
यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी को देख उनके बचपन के कोच ज्वाला सिंह ने इस युवा खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा की और साथ ही यह भी कहा कि उन्हें मालूम था कि जायसवाल अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत भी काफी अच्छी तरह से करेंगे क्योंकि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में कई वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों को खेला हुआ है।
NDTV के मुताबिक ज्वाला सिंह ने कहा कि, ‘ काफी अच्छा लग रहा है कि यशस्वी इस तरीके से ऊपर आ रहे हैं। मुझे भरोसा था कि वो अपनी शुरुआत काफी अच्छी तरह से करेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग के 4 संस्करणों में उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और साथ ही भारतीय घरेलू क्रिकेट में भी। उन्होंने कई वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की है खासतौर पर इंडियन प्रीमियर लीग में।’
काफी अच्छी शुरुआत की है यशस्वी ने लेकिन उन्हें चीजों को साधारण रखना होगा: ज्वाला सिंह
ज्वाला सिंह ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल ने काफी अच्छी शुरुआत की है लेकिन उन्हें चीजों को साधारण रखना होगा। एक खिलाड़ी के रूप में यह बहुत ही जरूरी है कि आप टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करें और लगातार रन बनाए। यशस्वी ने अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है।’
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में यशस्वी जायसवाल ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 14 पारियों में 48.07 के औसत और 163.61 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए थे जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक भी मौजूद है। यहीं कहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 80.21 के औसत से 1845 रन बनाए हैं।