BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

वेस्टइंडीज के इस धाकड़ गेंदबाज ने छोड़ा क्रिकेट, जो रूट पर गंदे कमेंट के चलते हुआ था बैन

वेस्टइंडीज के इस धाकड़ गेंदबाज ने छोड़ा क्रिकेट, जो रूट पर गंदे कमेंट के चलते हुआ था बैन

वेस्टइंडीज के इस धाकड़ गेंदबाज ने छोड़ा क्रिकेट, जो रूट पर गंदे कमेंट के चलते हुआ था बैन

Shannon Gabriel. (Photo by MIKE HEWITT/POOL/AFP via Getty Images)

Shannon Gabriel Retirement- वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी अपने फैंस को दी। 36 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 2012 में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू किया और इन 12 सालों के लंबे करियर में उन्होंने 59 टेस्ट, 25 वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसमें कुल 202 विकेट अपने नाम किए।

Shannon Gabriel ने पोस्ट शेयर कर किया रिटायरमेंट का ऐलान

बुधवार को गेब्रियल ने इंस्टाग्राम पर अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए लिखा कि, “पिछले 12 सालों के दौरान, मैंने खुद को वेस्टइंडीज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए समर्पित किया। उच्चतम स्तर पर इस प्रिय खेल को खेलने से मुझे बहुत खुशी मिली है, लेकिन जैसा कि कहा जाता है, सभी अच्छी चीजों का अंत होना ही चाहिए। आज, मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर रहा हूं।”

उन्होंने आगे लिखा, “सबसे पहले, मैं वेस्ट इंडीज के लिए खेलने के दौरान मेरे परिवार और मुझे मिले अनगिनत आशीर्वाद और अवसरों के लिए भगवान के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं। दूसरा, मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज के प्रशासकों, कोचों और स्टाफ सदस्यों को अपना हार्दिक धन्यवाद देना चाहता हूं। इतने सालों में आपकी कड़ी मेहनत और समर्थन के लिए मेरे मन में जो प्रशंसा है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। अंत में, मैं अपने साथियों और उन सभी लोगों का आभारी हूं जो मेरे साथ खड़े रहे और मेरा साथ दिया। आपने मेरे शीर्ष तक के सफ़र को वाकई खास बना दिया है।”

रिटायरमेंट के बाद अपने फ्यूचर प्लान बताते हुए उन्होंने कहा, “आगे बढ़ते हुए, मेरी योजना अपने देश [त्रिनिदाद और टोबैगो], क्लब और दुनिया भर की फ्रेंचाइजी टीमों का उसी प्यार और जुनून के साथ प्रतिनिधित्व करना जारी रखना है, जैसा मैंने अपने पूरे करियर में दिखाया है।”

Shannon Gabriel पर लगा था बैन

गेब्रियल वेस्टइंडीज के धाकड़ गेंदबाजों में से एक थे। उनकी तुलना वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कोर्टनी वॉल्श ने उनकी तुलना पैट्रिक पैटरसन और इयान बिशप से की थी। लेकिन अपने करियर के दौरान वो कई बार विवादों में भी उलझे रहे थे। 2019 में  जो रूट पर समलैंगिकता विरोधी टिप्पणी करने के बाद उन पर चार वनडे मैचों का बैन लगा दिया गया। उन्होंने बैन स्वीकार कर लिया और अपने व्यवहार के लिए माफी भी मांगी, लेकिन बाद में उन्होंने जोर देकर कहा कि इस घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया।

Beta

Beta feature

Exit mobile version