ICC (Image Credit- Twitter X)
क्रिकेट खेल की गति को और तेज करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक नया नियम लागू किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने दिसंबर 2023 और अप्रैल 2024 के बीच फुल मेंबर्स पुरुषों के वनडे और टी-20 मुकाबलों में ट्रायल के आधार पर स्टॉप क्लॉक शुरू की है।
इस ट्रायल की शुरुआत वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 12 दिसंबर को बारबाडोस में होने वाले पहले टी-20 मुकाबले से होगी। स्टॉप क्लॉक ओवर्स के बीच लगने वाले समय की मात्रा को सीमित करेगा, जिसका मतलब है कि गेंदबाजी टीम को पिछले ओवर के पूरा होने के 60 सेकंड के भीतर अपने अगले ओवर की पहली गेंद फेंकने के लिए तैयार रहना होगा।
अगर एक पारी में तीन बार गेंदबाजी टीम ऐसा करने में विफल रहती है तो उनके ऊपर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी। यह नियम पहली बार क्रिकेट में लागू हो रहा है और देखना यह होगा कि तमाम टीमें दिए गए समय पर पूरे ओवर्स फेंक पाती है या नहीं।
हम क्रिकेट खेल की गति को और तेज करना चाहते हैं: आईसीसी के जनरल मैनेजर वसीम खान
आईसीसी जनरल मैनेजर क्रिकेट वसीम खान ने कहा कि, ‘हम लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल की गति को बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। लिमिटेड ओवर्स के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक ट्रायल 2022 में एक सफल नई खेल शर्त की शुरुआत के बाद हुआ, जिसके परिणामस्वरूप फील्डिंग करने वाली टीम को इनर सर्कल के बाहर केवल चार फील्डर्स को अनुमति दी गई थी यदि वह निर्धारित समय में अपने अंतिम ओवर की पहली गेंद फेंकने की स्थिति में नहीं थे।’
सभी टीमों के लिए यह नया नियम काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। सभी खिलाड़ियों के लिए भी यह नियम नया है और अब कप्तानों के ऊपर ओवर को जल्द पूरा करने का भी दबाव रहेगा। सभी टीमें अब नई नीति के साथ मैदान पर उतरेंगी।