BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

वेलिंगटन में गस एटकिंसन ने ली हैट्रिक, साथ ही इन सभी उपलब्धियों को टेस्ट क्रिकेट में हासिल करने वाले बने सातवें खिलाड़ी

वेलिंगटन में गस एटकिंसन ने ली हैट्रिक, साथ ही इन सभी उपलब्धियों को टेस्ट क्रिकेट में हासिल करने वाले बने सातवें खिलाड़ी

वेलिंगटन में गस एटकिंसन ने ली हैट्रिक, साथ ही इन सभी उपलब्धियों को टेस्ट क्रिकेट में हासिल करने वाले बने सातवें खिलाड़ी

Gus Atkinson (Pic Source-X)

वेलिंगटन में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और न्यूजीलैंड के खिलाफ दबाव बनाया हुआ है। बता दें कि, इंग्लैंड की ओर से दूसरे टेस्ट के खेल के दूसरे दिन शानदार तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने हैट्रिक लेकर अविश्वसनीय उपलब्धि को अपने नाम किया है।

उन्होंने खेल के दूसरे दिन नाथन स्मिथ को बोल्ड किया। नाथन स्मिथ ने इस मैच में 14 रन बनाए। इसी ओवर की अगली गेंद पर उन्होंने मैट हेनरी को भी आउट किया। शानदार तेज गेंदबाज ने Tim Southee को एलबीडब्ल्यू कर अपनी हैट्रिक पूरी की। गस एटकिंसन ने पहली पारी में कुल 4 विकेट झटके।

बता दें कि, इसी साल गस एटकिंसन ने श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक जड़ा था। यही नहीं गस एटकिंसन ने इसी साल टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट हॉल और 10 विकेट हॉल भी पूरा किया। गस एटकिंसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सांतवे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने इन चारों ही उपलब्धि को अपने नाम किया है।

इंग्लैंड ने 533 रनों की बढ़त बना ली है

दूसरे टेस्ट की बात की जाए तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 280 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड टीम अपनी पहली पारी में 125 रन पर ढेर हो गई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 378 रन बना लिए हैं।

इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में बेन डकेट ने 92 रन बनाए जबकि जैकब बेथेल ने 96 रनों का योगदान दिया। जो रूट ने अभी तक 73* रन बना लिए हैं जबकि कप्तान बेन स्टोक्स 35* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 533 रन की बढ़त बना ली। खेल का तीसरा दिन दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।

Exit mobile version