BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच बनना…”, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने गौतम गंभीर को लेकर जाहिर की नाराजगी

Gautam Gambhir (Photo Source: Getty Images)

भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर को इस वक्त काफी ज्यादा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। टीम ने पूरे 10 साल ट्रॉफी गंवाई है। वहीं, इससे पहले टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना ककरना पड़ा था। न्यूजीलैंड 2012 के बाद से भारत को उनके घर पर व्हाइटवॉश करने वाली पहली टीम है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर की आलोचना करते हुए कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान उन्हें पाखंडी कह दिया था। अब एक बार फिर गंभीर के ऊपर टिप्पणी कर तिवारी सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोर रहे हैं।

वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच बनने के हकदार थे- मनोज तिवारी

सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में मनोज तिवारी ने आकाश चोपड़ा से सवाल पूछते हुए कहा कि, क्या गौतम गंभीर की जगह वीवीएस लक्ष्मण भारत के कोच के लिए सही विकल्प नहीं होते? बता दें, जब तिवारी ने गंभीर को पाखंडी कहा था, इसके बाद आकाश चोपड़ा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं, क्योंकि BGT में हार के बाद हर कोई गौतम गंभीर की आलोचना करना चाहता है।

“आकाश भाई, कृपया मुझे समझाइए, क्या आपको लगता है कि कोच के रोल के लिए गौतम गंभीर की जगह  वीवीएस लक्ष्मण को पहली प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी? हम सभी ने देखा है कि राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान, जब द्रविड़ ब्रेक लेते थे या उपलब्ध नहीं होते थे, तो वीवीएस लक्ष्मण मुख्य कोच होते थे। मुझे नहीं लगता कि ऐसी कोई सीरीज भी रही हो जिसमें वीवीएस लक्ष्मण हारे हों।”

“इसीलिए क्या आपको नहीं लगता कि भारत के हेड कोच के लिए वीवीएस लक्ष्मण सही विकल्प थे, आप कह सकते हैं कि यह बीसीसीआई का फैसला था और यह फाइनल फैसला भी था। लेकिन आप क्या सोचते हैं? क्या वीवीएस लक्ष्मण इसके हकदार नहीं थे?”

Would love to hear your opinions on this points as well @cricketaakash bhai 👍 pic.twitter.com/khu5s5pgNJ

— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) January 11, 2025

Exit mobile version