Virendra Sehwag And KL Rahul (Photo Source: Twitter)
भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि, पंजाब किंग्स के खिलाफ 74 रनों की पारी खेलने के बाद केएल राहुल का आत्मविश्वास पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया है।
वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि भले ही केएल राहुल का स्ट्राइक रेट प्रभावशाली नहीं रहा हो लेकिन उनकी फॉर्म निश्चित तौर पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए एक अच्छा संकेत हैं। उनका कहना है कि अगर वह लंबे समय तक बल्लेबाजी करने में सक्षम रहें तो वह राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों पर हावी रह सकते हैं।
केएल राहुल फॉर्म में वापस आ चुके हैं- वीरेंद्र सहवाग
दरअसल क्रिकबज पर बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, केएल राहुल फॉर्म में वापस आ चुके हैं। उन्होंने पिछले मैच में रन बनाए। हालांकि उनका स्ट्राइक रेट भले ही लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है लेकिन उनका फॉर्म एक शानदार संकेत है। राजस्थान के पास कोई ऐसा तेज गेंदबाज नहीं है जिसके पास तेज गति हो या खतरनाक हो।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, राजस्थान के पास खतरनाक स्पिनर्स हैं लेकिन केएल राहुल अगर लंबे समय तक खेलते हैं तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है। इसके साथ ही उन्होंने केएल राहुल को संजू सैमसन से कहीं बेहतर बताया है।
दरअसल वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, मेरा मानना है कि केएल राहुल, संजू सैमसन से कहीं बेहतर हैं। उन्होंने बहुत सारे टेस्ट मैच खेलें हैं और कई देशों में शतक भी लगाए हैं। उन्होंने वनडे में सलामी बल्लेबाज और मध्य क्रम बल्लेबाज के तौर पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। साथ ही टी20 में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा हैं। बता दें आईपीएल 2023 में केएल राहुल ने अब तक अच्छी कप्तानी की है और पॉइंट्स टेबल में यह टीम दूसरे नंबर पर हैं।