Shakib Al Hasan (Image Credit- Twitter X)
हाल में भी भारत में खत्म हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। बता दें कि टीम सेमीफाइनल से बाहर होने वाली पहली टीम थी, और लीग स्टेज में भी उसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
गौरतलब है कि बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन की कप्तानी में वर्ल्ड कप 2023 में कुल 9 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2 में ही जीत दर्ज कर पाई, जबकि 7 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
दूसरी ओर, इस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद टीम के कप्तान शाकिब अल हसन पर बांग्लादेश में भीड़ ने हमला कर दिया है। बता दें कि शाकिब पर बेकाबू हुई भीड़ की एक वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें सुरक्षाकर्मी बड़ी मुश्किल से शाकिब को एक सुरक्षित जगह पर पहुंचा पाते हैं।
देखें शाकिब अल हसन पर भीड़ द्वारा हमले की ये वीडियो
Bangladeshi fans assaulted their captain Shakib Al Hasan. Just yesterday, they were celebrating India’s defeat. Utterly disgraceful behavior. #CricketWorldCup #Cricket #Bangladesh
pic.twitter.com/bYY9Cn6xBS
Bangladeshi fans assaulted their captain Shakib Al Hasan. Just yesterday, they were celebrating India’s defeat. Utterly disgraceful behavior. #CricketWorldCup #Cricket #Bangladesh
— Anil Tiwari (@Anil_Kumar_ti) November 21, 2023
— Anil Tiwari (@Anil_Kumar_ti) November 21, 2023
दूसरी ओर, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अलावा शाकिब अल हसन का भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान गेंद और बल्ले से निराश किया, जबकि आखिरी मैच में वह चोटिल होने की वजह से दो मैच नहीं खेल पाए थे।
तो वहीं टूर्नामेंट में अगर शाकिब के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दें तो खेले गए 7 मैचों में उन्होंने 26.57 की औसत से कुल 186 रन बनाए, तो 5.26 की इकोनाॅमी से कुल 9 विकेट ही अपने नाम कर पाए।