7 Students Arrested (Pic Source-Twitter)
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराया था जिसके बाद जम्मू कश्मीर के 7 छात्रों को अरेस्ट कर लिया गया है। दरअसल यह सभी छात्र इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली भारत की हार का जश्न मना रहे थे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को हुए फाइनल में भारतीय टीम की हार के बाद छात्र कथित तौर पर राष्ट्रीय विरोधी, पाकिस्तान-समर्थक नारों का इस्तेमाल कर रहे थे।
इन सभी छात्रों को गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) की प्रासंगिक धाराओं के अनुसार गिरफ्तार किया गया है। इसका मतलब यह है कि इन सभी छात्रों को 7 साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों के लिए दोषी ठहराया जा सकता है। यह गिरफ्तारी तब की गई जब एक अन्य छात्र ने इन सातों के खिलाफ भारत की हार का जश्न बनाने और आस्ट्रेलिया तथा पाकिस्तान का उत्साह बढ़ाने के लिए आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज की थी।
यह देखकर काफी हैरानी हो रही है कि जीतने वाली टीम के लिए सेलिब्रेट करने को अपराध की श्रेणी में डाल दिया गया है: महबूबा मुफ्ती
Reuters के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें एक वीडियो दिखाई गई थी जिसमें देखा जा सकता था कि यह सभी छात्र भारत की ओर से ना बोलकर उनके खिलाफ नारे लगा रहे थे। अधिकारियों ने यह भी खुलासा किया है कि गिरफ्तार किए गए यह 7 छात्र सीमावर्ती राज्य के एक कृषि विश्वविद्यालय के हैं।
इसी को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, ‘सभी मामले पॉलीटिकल डिबेट तक पहुंच जाते हैं अगर कोई भी इंसान आपके खिलाफ बोल रहा होता है। यह देखकर काफी हैरानी होती है कि जीतने वाली टीम के लिए सेलिब्रेट करना अपराध की श्रेणी में डाल दिया जाता है और ऐसा सिर्फ कश्मीर में ही देखा जाता है।’
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में लगातार 10 में जीते थे लेकिन फाइनल को वो अपने नाम नहीं कर पाए थे।