Will Jacks and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
जब कभी भी क्रिकेट में क्लास, कला, निपुणता और हार्ड वर्क की बात की जाएगी, तो वहां पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम की चर्चा ना हो, ऐसा नहीं हो सकता है। बता दें कि विराट कोहली हाल में ही खत्म हुए आईपीएल के 17वें सीजन में खेलते हुए नजर आए थे।
इस टूर्नामेंट में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाते हुए ऑरेंज कैप को अपने नाम किया था। आरसीबी के लिए उन्होंने आईपीएल 2024 में खेले गए 15 मैचों में 61.75 के स्ट्राइक रेट और 154.70 के स्ट्राइक रेट से कुल 741 रन बनाए थे।
दूसरी ओर, अब आरसीबी में कोहली के साथ खेलने वाले इंग्लिश क्रिकेटर विल जैक ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। जैक ने कहा है कि कोहली आने वाली पीढ़ी के युवाओं को प्रेरित करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं।
विल जैक ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही मीडिया के साथ एक चर्चा में विल जैक ने कहा- वह (कोहली) एक बहुत अच्छे रोल माॅडल हैं। वह मैदान के भीतर या बाहर जिस तरह के प्रशिक्षणों को अपनाते हैं, वह 100 प्रतिशत होता है।
उन्होंने काफी लंबे समय तक ऐसा किया है, और एक युवा होने के नाते मैं इसकी सराहना करता हूं। विराट कोहली आने वाली पीढ़ी के युवाओं को प्रेरित करने वाले हैं। कोहली एक ऐसा खिलाड़ी हैं, जिसे आप खेलते हुए देखना चाहते हैं और उनकी तरह नकल करना चाहते हैं।
दूसरी ओर, आपको विराट कोहली के बारे में जानकारी दें, तो दिग्गज बल्लेबाज का सेलेक्शन आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ है। देखने लायक बात होगी कि वह आगामी टूर्नामेंट में मैन इन ब्लू के लिए कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं? बता दें कि भारत टी20 वर्ल्ड कप में अपने विजयी अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से करेगा।