Virat, Shikhar Dhawan And Siraj (Image Credit- Instagram)
घरेलू क्रिकेट के दौरान और टीम इंडिया से खेलते हुए अपने करियर में Shikhar Dhawan ने कई पक्के दोस्त बनाए, जहां धवन के दोस्तों की लिस्ट में विराट, रोहित और चहल का नाम टॉप पर है। वहीं विराट और धवन ने घरेलू क्रिकेट काफी साथ खेला है, ऐसे में दोनों एक-दूसरे को सालों से जानते हैं। इसी कड़ी में अब गब्बर ने अपने खास दोस्त को एक बेहद खास नाम दिया है।
विराट की कप्तानी में खूब मौके मिले हैं Shikhar Dhawan को
जी हां, जब तक विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे, तब तक Shikhar Dhawan को लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट में मौके मिले रहे थे। साथ इस दौरान धवन टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर बल्लेबाज खेलते थे, लेकिन फिर धवन का प्रदर्शन गिरता गया और उसके बाद उनकी जगह टीम में शुभमन गिल ने ले ली।
Shikhar Dhawan ने विराट और सिराज के फैन्स का दिल जीत लिया
*DPL के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों को Shikhar Dhawan ने दिए खास नाम।
*जहां सबसे पहले अपने दोस्त विराट कोहली को धवन ने किया सबसे अलग नाम।
*इस दौरान धवन ने कहा कि बल्लेबाज विराट बादशाह ऑफ क्रिकेट हैं अभी।
*वहींं गब्बर ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बताया क्रिकेट का एंग्री यंग मैन।
इस वीडियो में दिए Shikhar Dhawan ने अलग-अलग नाम
A post shared by Shefali Bagga (@shefalibaggaofficial)
हाल ही में गब्बर ने शायरी वाली रील वीडियो शेयर की थी
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
फिर देखने को मिलेगी धवन की बल्लेबाजी
भले ही Shikhar Dhawan ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन उसके बाद भी ये खिलाड़ी 22 गज पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है। जहां गब्बर अब आपको Legend League Cricket में खेलते हुए दिखेंगे, दिनेश कार्तिक और इरफान पठान सहित कई दिग्गजों खिलाड़ियों के साथ धवन LLC में खेलेंगे और इस टूर्नामेंट में गुजरात टीम का हिस्सा होंगे, साथ ही इसी टीम में क्रिस गेल भी हैं। वैसे शिखर ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2022 में खेला था, उसके बाद उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं हुई।