Virat And Rajat Patidar (Image Credit- Instagram)
Rajat Patidar इस समय टीम इंडिया का हिस्सा है, वहीं ये खिलाड़ी भारतीय टीम तक IPL और घरेलू क्रिकेट के दम पर पहुंचा है। रजत IPL में RCB टीम का हिस्सा है और उन्होंने 2022 में टीम के लिए काफी अहम पारियां भी खेली थी। वहीं अब टीम इंडिया के वीडियो में रजत ने RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर काफी कुछ बोला है।
IPL 2023 नहीं खेल पाए थे Rajat Patidar
Rajat Patidar ने RCB टीम के लिए IPL 2022 में काफी अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन IPL 2023 में वो टीम के लिए कुछ नहीं कर पाए। दरअसल, चोट के कारण रजत IPL 2023 का नहीं खेल पाए थे, साथ ही इस चोट की वजह से वो काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे। लेकिन इस साल ये खिलाड़ी काफी ज्यादा लय में नजर आ रहा है और वापसी के लिए उत्साहित है।
Rajat Patidar के लिए तो विराट कोहली ही सब कुछ हैं
*हाल ही में Rajat Patidar ने विराट कोहली को लेकर दिए हैं कुछ बड़े बयान।
*रजत ने कहा की- मैं हमेशा नेट्स में विराट कोहली की बल्लेबाजी देखता हूं।
*विराट का FOOT WORK आगे वाली गेंद पर सबसे अच्छा लगता है- रजत।
*साथ ही रजत ने कहा की वो टीम इंडिया से टेस्ट खेलने के लिए उत्साहित हैं।
इस वीडियो में Rajat Patidar ने विराट कोहली को लेकर बात की है
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
साउथ अफ्रीका में हुआ था बल्लेबाज का वनडे में डेब्यू
A post shared by Rajat patidar (@rrjjtt_01)
सरफराज या रजत, किसे मिलेगा मौका?
टीम इंडिया के पास दूसरे टेस्ट के लिए केएल राहुल और जडेजा नहीं हैं, दोनों चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में सभी की नजरें सरफराज और रजत पाटीदार पर हैं, फैन्स चाहते हैं की सरफराज को टेस्ट डेब्यू का मौका मिले, तो क्रिकेट के जानकारों की राय थोड़ी अलग है और वो रजत को दूसरा टेस्ट खेलते हुए देखना चाहते हैं। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज है और फिलहाल इस सीरीज में इंग्लिश टीम 1-0 से आगे है।