BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

विराट कोहली पर आईपीएल 2025 के नीलामी में लगेगी 30 करोड़ की बोली: ह्यू एडमीड्स

विराट कोहली पर आईपीएल 2025 के नीलामी में लगेगी 30 करोड़ की बोली: ह्यू एडमीड्स

विराट कोहली पर आईपीएल 2025 के नीलामी में लगेगी 30 करोड़ की बोली: ह्यू एडमीड्स

RCB’s (Image Credit- Twitter X)

IPL 2025 के सीजन से पहले इस साल नवंबर-दिसंबर में मेगा ऑक्शन होने वाला है और इसके लिए बीसीसीआई जोरों से तैयारी में लगी हुई है। आगामी आईपीएल सीजन थोड़ा कठिन तो होने वाला है, क्योंकि इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले नीलामी का रोमांच पीक पर होगा।

ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले सीजन में अपनी टीम के लिए खेलने वाले स्टार खिलाड़ी आने वाले सीजन में दूसरी टीम के लिए खेलते सकते हैं। तो आप दूसरी टीमों के खिलाड़ियों को अपनी पसंदीदा टीम में खेलते हुए देखेंगे।

आगामी नीलामी शुरू होने से पहले सभी टीमों को अपने रिटेन खिलाड़ियों की सूची घोषित करनी होगी। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

विराट कोहली पर आईपीएल 2025 के नीलामी में लगेगी 30 करोड़ की बोली: ह्यू एडमीड्स

आईपीएल 2025 के नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स ने एक कमेंट किया है, जो इस वक्त क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया है।

“Virat Kohli could get 30cr if he enters the IPL auction”- IPL auctioneer Hugh Edmeades

उन्होंने कहा कि अगर विराट कोहली मेगा ऑक्शन में आते हैं तो उन्हें निस्संदेह 30 करोड़ रुपये मिलेंगे। एडमीड्स का बयान अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

क्या RCB विराट कोहली को करेगी रिलीज?

टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली किसी भी फॉर्मेट में अपने बल्ले से धमाल मचा सकते हैं। पिछले आईपीएल सीजन में उन्होंने रनों की बारिश की थी और ऑरेंज कैप अपने नाम किया था। हालांकि, अभी तक वे अपनी टीम को आईपीएल का खिताब दिला नहीं सके हैं। कुछ फैंस उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छोड़कर दूसरी टीम में जाने की सलाह देते रहते हैं।

बता दें कि, विराट कोहली आईपीएल के शुरुआत से ही RCB का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आईपीएल में कई खिलाड़ी अलग-अलग टीमों की ओर से खेल चुके हैं, लेकिन कोहली ने कभी भी दूसरी टीम से खेलने का फैसला नहीं किया। RCB की पूरी टीम कोहली पर काफी निर्भर है। ऐसे में फ्रेंचाइजी भूलकर भी उन्हें रिलीज करने की नहीं सोच सकती है।

Exit mobile version