Rohit Sharma and Virat Kohli (Pic Source-X)
भारत ने 29 जून को बारबाडोस में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया। इस फाइनल के बाद भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने साथ में एक शानदार तस्वीर क्लिक करवाई जो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई। हाल ही में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी इस तस्वीर को लेकर खुलासा किया।
बता दें, टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण 2007 में खेला गया था जिसमें रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की ओर से भाग लिया था जबकि कोहली ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया था। 4 साल बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली को भारतीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए थे। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने साथ में भारतीय टीम की ओर से भाग लिया था।
हालांकि इसके बाद इन दोनों ही खिलाड़ियों ने आईसीसी इवेंट में तो भाग लिया लेकिन कोई भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाए। स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो साझा की जिसमें विराट कोहली ने खुलासा किया कि, ‘यह रोहित के लिए भी काफी स्पेशल था। उनका परिवार यहां था। समायरा अपने पिता के कंधे पर बैठी हुई थी। मैंने उनसे कहा कि आप भी ट्रॉफी 2 मिनट के लिए पड़े और हमें साथ में एक तस्वीर खिंचवानी चाहिए क्योंकि यह सफर काफी लंबा रहा है।’
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास
बता दें, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस प्रारूप में काफी अच्छा रहा है। यही नहीं रोहित और विराट दोनों ही टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। 159 मुकाबलों में रोहित शर्मा ने 32 के ऊपर के औसत और लगभग 141 के स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए हैं।
विराट कोहली की बात की जाए तो उन्होंने 125 टी20 मुकाबलों में 48.69 के औसत और 137.04 के स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए हैं। भारतीय टीम इन दोनों ही खिलाड़ियों को टी20 क्रिकेट में काफी मिस करेगी। विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में अपनी टीम के लिए 76 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी।