Skip to main content

ताजा खबर

विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, चेज करते हुए 8000+ रन और भी बना डाले कुछ बड़े रिकॉर्डस

विराट कोहली ने रच दिया इतिहास चेज करते हुए 8000+ रन और भी बना डाले कुछ बड़े रिकॉर्डस

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात देकर भारत फाइनल में पहुंच गया है। टीम ने टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। मुकाबले की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 264 के स्कोर पर सिमट गया था। टीम इंडिया ने 48.1 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर शानदार जीत हासिल की। इस जीत में बड़ी भूमिका विराट कोहली और केएल राहुल ने निभाई।

विराट कोहली ने खेली 84 रन की पारी

किंग कोहली ने श्रेयस अय्यर और राहुल के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी निभाते हुए 98 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 84 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, केएल राहुल ने 34 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए। विराट के पास इस मुकाबले में शतक जड़ने का बड़ा मौका था, लेकिन एडम जम्पा के खिलाफ गलत समय पर शॉट खेल आउट हो गए। हालांकि, कोहली की यह पारी सदियों तक याद की जाने वाली है।

विराट ने रन चेज में पूरे किए 8000 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान अपनी पारी से विराट कोहली ने कुछ बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने वनडे में रन चेज में 8000 रन पूरे कर लिए हैं, वह सचिन तेंदुलकर के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। आइए आपको बताते हैं कि, उन्होंने और कौन-कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

विराट कोहली ने बनाए यह रिकॉर्ड्स-

वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन-

  • 8720 – सचिन तेंदुलकर (232 पारी)
    8005 – विराट कोहली (159 पारी)
    6115 – रोहित शर्मा (151 पारी)
    5742 – सनथ जयसूर्या (210 पारी)
    5575 – जैक्स कैलिस (158 पारी)

ICC इवेंट में सबसे ज्यादा 50+ रन-

  • 39 – विराट कोहली (86 पारी)
  • 30 – रोहित शर्मा (86 पारी)
  • 23 – सचिन तेंदुलकर (58 पारी)
  • 21 – क्रिस गेल (82 पारी)
  • 21 – महेला जयवर्धने (86 पारी)
  • 21 – कुमार संगकारा (86 पारी)

ICC नॉकआउट में सबसे ज्यादा बार 50+ रन-

  • 10 – विराट कोहली (19 पारी)
  • 6 – स्टीव स्मिथ (12 पारी)
  • 6 – सचिन तेंदुलकर (14 पारी)
  • 5 – जैक्स कैलिस (11 पारी)
  • 5 – कुमार संगकारा (18 पारी)

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी-

  • 7 – विराट कोहली (16 पारी)
  • 6 – शिखर धवन (10 पारी)
  • 6 – सौरव गांगुली (11 पारी)
  • 6 – राहुल द्रविड़ (15 पारी)

आईसीसी इवेंट्स (लिमिटेड ओवर) में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन-

  • 84(98) – विराट कोहली, दुबई, 2025
  • 70(30) – युवराज सिंह, डरबन, 2007
  • 65(65) – एमएस धोनी, सिडनी, 2015
  • 45(41) – शिखर धवन, सिडनी, 2015
  • 45(62) – श्रेयस अय्यर, दुबई, 2025

আরো ताजा खबर

पांच बार जब आईपीएल के बीच में ही कप्तान को उनके पद से हटाया गया

Ravindra Jadeja (Photo Source: BCCI/IPL)आईपीएल के हर सीजन में सभी टीमों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और उन्होंने धमाकेदार क्रिकेट खेलते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया है।...

IPL 2025: PBKS vs RR : मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े और रिकॉर्ड पर डालिए एक नजर

PBKS vs RR (Photo Source: Getty Images)पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार अंदाज में आगाज किया है। उसने अपने पहले दोनों मैच जीते हैं और अब वह राजस्थान रॉयल्स...

कब तक होगी आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह की मुंबई इंडियंस टीम में वापसी? घातक तेज गेंदबाज को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने

Jasprit Bumrah (Pic Source-X)आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस टीम के लिए बुरी खबर है। मुंबई इंडियंस के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 अप्रैल को...

IPL 2025: CSK vs DC : चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम के रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर डालिए एक नजर

CSK vs DC (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 के 17वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना-सामना होगा। यह मैच 5 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम...