
Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात देकर भारत फाइनल में पहुंच गया है। टीम ने टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। मुकाबले की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 264 के स्कोर पर सिमट गया था। टीम इंडिया ने 48.1 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर शानदार जीत हासिल की। इस जीत में बड़ी भूमिका विराट कोहली और केएल राहुल ने निभाई।
विराट कोहली ने खेली 84 रन की पारी
किंग कोहली ने श्रेयस अय्यर और राहुल के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी निभाते हुए 98 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 84 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, केएल राहुल ने 34 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए। विराट के पास इस मुकाबले में शतक जड़ने का बड़ा मौका था, लेकिन एडम जम्पा के खिलाफ गलत समय पर शॉट खेल आउट हो गए। हालांकि, कोहली की यह पारी सदियों तक याद की जाने वाली है।
विराट ने रन चेज में पूरे किए 8000 रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान अपनी पारी से विराट कोहली ने कुछ बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने वनडे में रन चेज में 8000 रन पूरे कर लिए हैं, वह सचिन तेंदुलकर के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। आइए आपको बताते हैं कि, उन्होंने और कौन-कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
विराट कोहली ने बनाए यह रिकॉर्ड्स-
वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन-
- 8720 – सचिन तेंदुलकर (232 पारी)
8005 – विराट कोहली (159 पारी)
6115 – रोहित शर्मा (151 पारी)
5742 – सनथ जयसूर्या (210 पारी)
5575 – जैक्स कैलिस (158 पारी)
ICC इवेंट में सबसे ज्यादा 50+ रन-
- 39 – विराट कोहली (86 पारी)
- 30 – रोहित शर्मा (86 पारी)
- 23 – सचिन तेंदुलकर (58 पारी)
- 21 – क्रिस गेल (82 पारी)
- 21 – महेला जयवर्धने (86 पारी)
- 21 – कुमार संगकारा (86 पारी)
ICC नॉकआउट में सबसे ज्यादा बार 50+ रन-
- 10 – विराट कोहली (19 पारी)
- 6 – स्टीव स्मिथ (12 पारी)
- 6 – सचिन तेंदुलकर (14 पारी)
- 5 – जैक्स कैलिस (11 पारी)
- 5 – कुमार संगकारा (18 पारी)
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी-
- 7 – विराट कोहली (16 पारी)
- 6 – शिखर धवन (10 पारी)
- 6 – सौरव गांगुली (11 पारी)
- 6 – राहुल द्रविड़ (15 पारी)
आईसीसी इवेंट्स (लिमिटेड ओवर) में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन-
- 84(98) – विराट कोहली, दुबई, 2025
- 70(30) – युवराज सिंह, डरबन, 2007
- 65(65) – एमएस धोनी, सिडनी, 2015
- 45(41) – शिखर धवन, सिडनी, 2015
- 45(62) – श्रेयस अय्यर, दुबई, 2025