Virat Kohli (Pic SOurce-Twitter)
इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बेहतरीन मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। यही नहीं विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 70 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 352 रन बनाए।
टीम की ओर से मिचेल मार्श ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 84 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा डेविड वार्नर ने 34 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रनों का योगदान दिया।
मार्नस लाबुशेन ने 58 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 72 रनों की पारी खेली जबकि स्टीव स्मिथ ने 74 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 81 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।
भारत को यह मैच जीतने के लिए 353 रनों की जरूरत
भारत की ओर से विराट कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 57 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 81 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा इस मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर रहे वाशिंगटन सुंदर ने 18 रनों का योगदान दिया।
भारत को यह मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 353 रनों की जरूरत है। अभी तक तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में भारत 2-0 से आगे है। अगर भारत इस मैच को जीत लेता है तो वो ऑस्ट्रेलिया को क्लीनस्वीप कर देगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया भी इस मैच को अपने नाम करना चाहेगी। हालांकि तमाम भारतीय फैंस इस बात से काफी खुश है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी यह दोनों बल्लेबाज विस्फोटक बल्लेबाजी करने को देखेंगे।