
Virat Kohli (Image Credit-Instagram)
विराट कोहली के नाम IPL में कई सारे रिकॉर्ड हैं, साथ ही वो पहले सीजन से लेकर अभी तक एक ही टीम के लिए खेल रहे हैं। वहीं शुरूआत के कुछ साल IPL में विराट का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा था, जिसे लेकर अब इस खिलाड़ी ने बात की है और खुलकर एक बड़ा बयान भी दिया है अपने प्रदर्शन को लेकर।
IPL के पहले तीन सीजन को लेकर विराट ने दिया बड़ा बयान
Star Sports ने विराट कोहली की एक रील शेयर की है, जिसमें वो IPL को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान विराट कोहली ने कहा कि- IPL के पहले तीन सीजन में कुछ समझ ही नहीं पाया था, मैं पहले तीन सीजन तक अलग-अलग रोल निभा रहा था टीम में। आगे विराट ने कहा कि-फिर साल 2010 से मैंने थोड़ा अच्छा प्रदर्शन करना शुरू किया RCB के लिए, वहीं से मेरा IPL करियर आगे बढ़ा था। फिर साल 2011 से मैं अपनी टीम के लिए तीसरे नंबर पर खेलने लगा।
विराट कोहली ने इस वीडियो में की IPL को लेकर बात
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)
इस बार काफी मस्ती के मूड में नजर आ रहा है ये खिलाड़ी
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)
RCB टीम का साथ नहीं छोड़ेंगे विराट कोहली
साल 2008 में IPL का आगाज हुआ था, ऐसे में पहले सीजन से विराट RCB के साथ हैं और उन्होंने अपनी टीम नहीं बदली है। साथ ही वो बोल चुके हैं कि, जब तक वो IPL खेलेंगे तब तक वो RCB टीम का ही हिस्सा रहेंगे। दूसरी ओर विराट ने इस टीम की कप्तानी भी की, लेकिन वो अपनी कप्तानी में भी टीम तो खिताब नहीं जीता पाए थे।
RCB टीम इस बार सभी की फेवरेट नजर आ रही है
*IPL 2025 में RCB टीम के खिलाड़ी काफी गजब का खेल दिखा रहे हैं मैदान पर।
*इस टीम ने पहले KKR और फिर CSK को हराया, लेकिन गुजरात से मिली हार।
*ऐसे में सभी को लग रहा है की इस बार RCB टीम IPL का खिताब जीत सकती है।
*RCB के अलावा पंजाब, गुजरात और DC टीम भी कमाल का प्रदर्शन कर रही है।