Virat Kohli (Image Credit- Instagram)
धर्मशाला में पंजाब के खिलाफ हुए मैच के दौरान एक बार फिर से कोहली की विराट बल्लेबाजी देखने को मिली, जहां इस बल्लेबाज ने एक बार फिर से रनों की बारिश कर दी। साथ ही RCB टीम ने मैच भी अपने नाम कर लिया, जिसके बाद विराट का जोश काफी ज्यादा हाई है और उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर हाल ही में सामने आया है।
रनों के मामले में काफी आगे निकले विराट कोहली
जी हां, IPL 2024 में विराट कोहली का बल्लेबाजी में अलग ही अवतार नजर आया है, एक तरफ RCB टीम ने लगातार 4 जीत अपने नाम की तो दूसरी ओर कोहली जमकर गेंदबाजी को कुटाई करने में लगे हैं। जहां विराट के सिर पर इस समय ऑरेंज कैप है, वहीं उन्होंने 12 मैचों में 634 रन बना लिए हैं और 1 शतक के अलावा उनके खाते में 5 अर्धशतक भी हैं। ऐसे में अब देखना अहम होगा की सीजन के आखिरी में, इस ऑरेंज कैप को कौन अपने नाम करता है।
एयरपोर्ट पर किस बात का एटीट्यूड दिखा रहे थे विराट कोहली?
*सोशल मीडिया पर बल्लेबाज विराट कोहली का वीडियो आया सामने।
*जहां इस वीडियो में कोहली सुपर कूल लुक में एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट।
*पंजाब के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद विराट का जोश दिखा हाई।
*आज-कल मैच खत्म होते ही परिवार के पास पहुंच जाते हैं बल्लेबाज कोहली।
विराट कोहली के इस वीडियो पर डालते हैं एक नजर
View this post on Instagram
A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)
पंजाब के खिलाफ जीत के बाद RCB की टीम
View this post on Instagram
A post shared by IPL (@iplt20)
आज किसके बीच होगा मुकाबला?
वहीं आज IPL 2024 में मजेदार मैच होने जा रहा है, जहां इस मैच में IPL 2023 का फाइनल खेलने वाली गुजरात और चेन्नई की टीम आमने-सामने होगी। एक तरफ चेन्नई टीम 11 में से 6 मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर है, तो वहीं गुजरात टीम के इस सीजन हाल खराब रहे हैं और ये टीम 7 हार के साथ अंक तालिका पर नीचे से टॉप कर रही है। दोनों टीमों के बीच मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा, जो शाम 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा।