Virat Kohli. (Image Source: Instagram)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली द्वारा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने यो-यो टेस्ट स्कोर का खुलासा करने के बाद राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को मौखिक रूप से चेतावनी जारी की है। एपेक्स बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों को सलाह दी है कि यह सब जानकारी गोपनीय है और इसे सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा ना करें।
बता दें, एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है और सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि एशिया कप 2023 से पहले भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इस समय अलूर, बैंगलोर में है जहां उनके लिए एक शिविर कैंप का आयोजन किया गया है। इस कैंप में सभी खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट से गुजरना पड़ा है ताकि ACC इवेंट से पहले उनकी फिटनेस लेवल का पता चले।
इसी के साथ भारतीय टीम के जबरदस्त बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की थी जिसमें उन्होंने अपने यो-यो टेस्ट के स्कोर का खुलासा किया था। उन्होंने लिखा था, ‘यो-यो टेस्ट के खत्म होने के बाद काफी खुशी महसूस हो रही है। 17.2 हो गया।’
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कई लोगों को यह चीज अच्छी नहीं लगी और उन्होंने पूरी टीम को इस चीज को लेकर कड़ी चेतावनी दी है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी ने दिया बड़ा बयान
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि, ‘सभी खिलाड़ियों को मौखिक रूप से यह बता दिया गया है कि अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस चीज को लेकर कुछ भी खुलासा करने की जरूरत नहीं है। अनुबंध के नियम के मुताबिक आप ट्रेनिंग के दौरान तस्वीर तो साझा कर सकते हैं लेकिन स्कोर नहीं।’
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। उन्हें एशिया कप 2023 का अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलना है। तमाम लोग इस बेहतरीन टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है जबकि हार्दिक पांड्या उपकप्तान के रूप में नजर आएंगे।