BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

विराट कोहली को नहीं जानते हैं प्रसिद्ध फुटबॉलर रोनाल्डो, आप भी देखें वीडियो

#image_title

Virat Kohli. (Image Source: X)

प्रसिद्ध फुटबॉलर रोनाल्डो नाज़ारियो से जब पूछा गया कि क्या वो भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली को जानते हैं तब उनका जवाब था- ‘कौन?’ Speed जो एक यूट्यूबर है उन्होंने यह सवाल रोनाल्डो नाज़ारियो से पूछा था।

विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है। यही नहीं सोशल मीडिया पर उनके 265 मिलियन फॉलोअर्स है। विराट कोहली दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ी हैं। शायद ही कोई ऐसा होगा जो विराट कोहली को नहीं जानता होगा। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में विराट कोहली की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है।

Speed जो एक यूट्यूबर है उन्होंने जब रोनाल्डो से यह सवाल पूछा तब प्रसिद्ध फुटबॉलर ने विराट कोहली को पहचानने से मना कर दिया लेकिन जब Speed ने भारतीय क्रिकेटर की तस्वीर दिखाई तब रोनाल्डो ने उन्हें पहचान लिया।

ऐसे हुई थी बातचीत शुरू:

Speed: क्या आप विराट कोहली को जानते हैं?

रोनाल्डो: कौन?

Speed: विराट कोहली भारत से

रोनाल्डो: नहीं

Speed: आप विराट कोहली को नहीं जानते?

रोनाल्डो: वो क्या है? खिलाड़ी?

Speed: हां, वो एक क्रिकेटर है।

रोनाल्डो: हो सकता है लेकिन कोहली ब्राजील में इतने फेमस नहीं है।

Speed: (विराट कोहली की तस्वीर दिखाते हुए)। हां, हां, वो सर्वश्रेष्ठ है। आपने इनको कभी नहीं देखा?

रोनाल्डो: हां, देखा है।

यह रही वीडियो:

Speed – Do you know Virat Kohli, he is the GOAT of cricket?!

Ronaldo Nazario- Yeah definitely. pic.twitter.com/MbFYNCoRGf

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 10, 2024

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने भारतीय टीम की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। उनकी बल्लेबाजी की वजह से ही भारतीय टीम ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। हाल ही में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें भी विराट कोहली ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी।

इस साल वेस्टइंडीज और USA में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है और तमाम भारतीय फैंस ही दुआ कर रहे होंगे कि विराट कोहली इस टूर्नामेंट में भी काफी अच्छी बल्लेबाजी करें और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाए।

Exit mobile version