Virat Kohli and Andy Flower (Pic Source-X)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से कोई भी खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और इसी वजह से टीम एक बार फिर से इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पाई।
हालांकि आरसीबी की ओर से इस पूरे सीजन में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। भले ही इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल की दौड़ से आरसीबी पूरी तरह से बाहर हो चुकी है लेकिन विराट कोहली अभी भी ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे ऊपर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने भी हाल ही में विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की है। एंडी फ्लावर के मुताबिक भले ही विराट कोहली ने अपने क्रिकेटिंग करियर में कई रिकॉर्ड्स हासिल किए हैं लेकिन अभी भी उनके अंदर रन बनाने की और ट्रॉफी जीतने की भूख है।
द डेली स्टार के मुताबिक एंडी फ्लावर ने कहा कि, ‘एक ही ड्रेसिंग रूम में साथ में काम करना मेरे लिए हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। मैं खुद बल्लेबाज रह चुका हूं और उनका बल्लेबाजी करते हुए देखना सच में कमाल की बात है। विराट कोहली जिस तरीके से खेल को समझते हैं और अपनी कला को सपोर्ट करते हैं उसे देखकर मैं भी हैरान हूं। वर्ल्ड कप में मैं उन्हें देखना चाहता हूं।
विराट कोहली के अंदर अभी भी रन बनाने की भूख है। सबसे अच्छी बात यह है कि वो अपने खेल में अभी भी लगातार बदलाव कर रहे हैं भले ही उन्होंने कई शानदार रिकॉर्ड्स हासिल कर लिए हैं।’
क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आपस में भिड़ने को है तैयार
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज कर ली है और अब उन्हें क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच खेलना है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो फाइनल में अपनी जगह बनाएगी। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स प्रवेश कर चुकी है।
आरसीबी के ऐसे कई खिलाड़ी थे जो इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और इसी वजह से उन्हें फाइनल की दौड़ से बाहर होना पड़ा। अब अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की निगाहें आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर होगी।