Virat Kohli (Image Credit- Instagram)
टेस्ट सीरीज के जरिए टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं, जिसमें से एक नाम बल्लेबाज विराट कोहली का भी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, अब इसी सीरीज के लिए विराट कड़ी मेहनत करने में जुटे हैं और फिर से अपना बेस्ट देने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं।
रोहित शर्मा-विराट कोहली हुए टी20 क्रिकेट से दूर
एक तरफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं, दूसरी ओर ये दोनों ही खिलाड़ी अब टी20 क्रिकेट से दूर होते जा रहे हैं। जहां इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम से ये प्रारूप खेले 1 साल हो गया है, ऐसे में अब ये साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं है अभी।
अफ्रीका के गेंदबाजों की क्लास लेने के लिए तैयार हैं विराट कोहली
*कल से शुरू होगा टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच।
*वहीं लंबे समय बाद भारतीय टीम के साथ जुड़े बल्लेबाज विराट कोहली भी।
*इस दौरान विराट ने काफी देर तक नेट्स में जमकर किया बल्लेबाजी अभ्यास।
*अफ्रीका में विराट के नाम है कई रिकॉर्ड, ऐसे में कर सकते हैं फिर से कमाल।
विराट कोहली इस वीडियो में करते नजर आ रहे हैं अभ्यास
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
सफारी के मजे लेते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी और स्टाफ
A post shared by T Dilip (@dilip.tk19)
कोहली का वर्ल्ड कप में चला था बल्ला
टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल का खेला था, जहां टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी जंग में हार मिली थी। दूसरी ओर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था। तो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शमी ने बाजी मारी थी और उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन चोट के कारण शमी अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज नहीं खेलेंगे।