
Virat Kohli (Phpto Source: Insta)
दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली न सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी स्टार हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है। इसी बीच विराट के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। दरअसल विराट कोहली ने T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
इस पोस्ट में कोहली ने टीम की जीत पर एक सेलिब्रेशन पोस्ट किया था। इस पोस्ट को अब तक 21 मिलियन से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। विराट कोहली के पोस्ट ने इससे पहले के बॉलिवुड कपल कियारा अडवानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के ऐलान वाले पोस्ट को पीछे छोड़ दिया है। सोशल मीडिया पर यह सबसे ज्यादा लाइक पाने वाला भारतीय पोस्ट बन चुका है।
20 मिलियन लाइक वाले पहले एथलीट बने विराट कोहली
विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक पाने वाले पहले भारतीय बन गए है, उनसे पहले यह रिकॉर्ड कियारा आडवानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम दर्ज था। विराट कोहली अपने पोस्ट पर 20मिलियन लाइक पाने वाले एशिया के पहले एथलीट बन गए हैं। विराट कोहली एक दिन में 21 मिलियन लाइक पाने वाले पहले एशियाई बन गए हैं। उन्होंने सभी कैटेगरी में सबसे ज्यादा लाइक के मामले में लोगों को पीछे छोड़ दिया है।
यहां देखिए विराट कोहली का वो पोस्ट
View this post on Instagram
A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)
बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर, दूसरी बार चैंपियन होने का गौरव हासिल किया। इस मैच में विराट कोहली ने 76 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
फाइनल मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान कोहली ने घोषणा कर दी है कि ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप था। कोहली ने कहा कि वो अपने करियर में वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाना चाहते थे और यह आखिरी मौका था, जब वो भारत के लिए कोई टी20 मैच खेले। इसके साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया।
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल
19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

